5 Dariya News

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं के मुक्केबाज़ों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते चाँदी के तीन पदक

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं के मुक्केबाज़ सर्व भारतीय अंडर यूनिवर्सिटी खेल मुकाबलों में छाए

5 Dariya News

घड़ूंआं 06-Dec-2015

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं के मुक्केबाज़ों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप (पुरुष) वर्ग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन चाँदी के पदक जीत कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में हुई इस सर्व भारतीय अंडर यूनिवर्सिटी बॉ1सिंग चैंपियनशिप दौरान देश की १२० से अधिक श्रेष्ठ यूनिवर्सिटियों के मुक्केबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया, परन्तु चंडीगढ़  यूनिवर्सिटी के धाकड़ मुक्केबाज़ गुजरात यूनिवर्सिटी, ओसमानिया यूनिवर्सिटी और दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी को हरा कर तीन चाँदी के पदक यूनिवर्सिटी की झोली डालने में सफल रहे। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की १० सदस्यों वाली मुक्केबाज़ टीम ने ४८ किलोग्राम वर्ग से ले कर ९१ किलोग्राम वर्ग तक के सभी मुकाबलों में बढिय़ा कारगुज़ारी दिखाई। चैंपियनशिप दौरान ६४ किलोग्राम वर्ग के अहम मुकाबलो में चंडीगढ़  यूनिवर्सिटी के मुक्केबाज़ जोगिन्द्र सिंह ने दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर के मुक्केबाज़ को हरा कर चाँदी का मैडल जीता जबकि ६९ किलोग्राम वर्ग के सख़्त मुकाबले में चंडीगढ़  यूनिवर्सिटी के मुक्केबाज़ नीलेश कुमार ने उसमानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद के बॉ1सर को करारी शिकशत दी। इसी तरह ९१ किलोग्राम वर्ग के महत्वपूर्ण मुकाबले में सी. यू. घड़ूंआं का मुक्केबाज़ कुलदीप शर्मा गुजरात यूनिवर्सिटी के मुक्केबाज़ को मात देने में कामयाब रहा।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के खेल अधिकारी ने मुक्केबाज़ी में राष्ट्रीय स्तर पर मिली इस श्रेष्ठ जीत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह पहला मौका है,जब यूनिवर्सिटी के होनहार मुक्केबाज़ों ने केवल एक राष्ट्रीय मुकाबले के दौरान ही तीन चाँदी के पदक  जीत कर यूनिवर्सिटी की झोली में डाले हैं। उनहोने बताया कि यूनिवर्सिटी के यह होनहार मुक्केबाज़ पहले भी राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में विजेता बन चुके हैं। उनहोने कहा कि यूनिवर्सिटी का खिलाड़ी जोगिन्द्र सिंह हरियाणा का राज्य स्तरीय गोल्ड मैडलिस्ट मुक्केबाज़ है और कॉमनवैल्थ खेलों में भारत की प्रतिनिधित्व करना चाहता है।चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के डीन विद्यार्थी भलाई डॉ. अरविन्दर सिंह कंग ने इस मौके यूनिवर्सिटी के समूह खिलाडिय़ों को खेल के क्षेत्र में देश और राज्य का नाम रौशन करने के लिए प्रोत्साहन देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को और बेहतर करने के लिए विश्व स्तर की खेल सुविधाएँ मुहैया करवाने के लिए मानक प्रबंध किये जा रहे हैं। इस मौके  यूनिवर्सिटी के चांसलर स. सतनाम सिंह संधू, उप कुलपति डॉ. आर. एस. बावा और प्रो. उप कुलपति डॉ. बी. एस. सोही ने खिलाड़ी विद्यार्थियों को जीत के लिए बधाई दी।