5 Dariya News

अल्पसंख्यक मामलों की परामर्श समिति ने ‘केंद्रीय वक्फ परिषद के कामकाज’ पर चर्चा की

5 Dariya News

नई दिल्ली 04-Dec-2015

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की परामर्श समिति की कल शाम (बृहस्पतिवार) यहां एक बैठक आयोजित की गई। इसमें ‘केंद्रीय वक्फ परिषद का कामकाज’ चर्चा का विषय था। बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री डा. नजमा हेपतुल्ला ने की। केंद्रीय वक्फ परिषद पर समिति के समक्ष एक प्रस्तुति (प्रजेंटेशन) दी गई। समिति ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2013 और उसकी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। समिति के सदस्यों ने इस अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई सुझाव भी दिए।

सुझावों का स्वागत करते हुए डा. नजमा हेपतुल्ला ने समिति के सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों का समाधान करने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी। बहुमूल्य सुझावों के लिए सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने सुझावों पर विचार करने और उन्हें लागू करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों में श्री अनवर रजा, मौलाना असरुल हक मोहम्मद, श्री ईटी मोहम्मद बशीर (लोकसभा से) और अली अनवर अंसारी, श्री जोय अब्राहम (राज्यसभा से) शामिल थे।