5 Dariya News

अनिल जोशी द्वारा अनियमितताएं करने वाले नर्सिंग एवं डेंटल कालेजों के विरूद्ध कार्रवाई के आदेश

विभाग की टीमें कालेजों की चैकिंग के दौरान लेगीं जायज़ा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 04-Dec-2015

राज्य के कुछ डेंटल एवं नर्सिंग कालेजों में पाई जा रही कमियों एवं अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री अनिल जोशी ने ऐसे कालेजों विरूद्ध कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टीमें बनाकर सभी कालेजों की चैकिंग कर सभी प्रबंधों का जायज़ा लिया जाए और अनियमितताएं एवं कमियों वाले कालेजों की सूची बनाई जाए ताकि उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।आज यहां जारी प्रैस ब्यान द्वारा श्री जोशी ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा कुछ कालेजों के दौरे दौरान और विद्यार्थियों के माता-पिता द्वारा उनके ध्यान में लाया गया कि राज्य में कई डेंटल एवं नर्सिंग कालेज विद्यार्थियों के लिए आवश्यक जरूरतें ना पूरी कर रहे हैं जैसे कि प्रयोगशाला, व्यावहारिक प्रशिक्षण, आवश्यक सं या में अध्यापन स्टाफ नहीं है। इसके अतिरिक्त कालेजों की मान्यता के लिए आवश्यक फीस कालेजों द्वारा विश्वविद्यालय में जमा नहीं करवाई गई। उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है और ऐसी कमियों वाले कालेजों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ने कहा कि उनके ध्यान में आया है कि महांलेखाकार  ए जी की टीमें जब कालेजों की चैकिंग करने गई तो उनको कालेजों में दाखिल नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी बात कभी भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  इसी प्रकार उन्होंने कहा कि अभिभावकों ने विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण ना देने की बात भी उठाई है। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने राजकीय चिकित्सा कालेज पटियाला के प्रोफेसरों की टीम बनाकर इस मामले की जांच करके एक सप्ताह के भीतर रिर्पोट देने को कहा है।श्री जोशी ने कालेजों को निर्देश दिए कि वह नियमों की उल्लंघना ना करने और विद्यार्थियों को सही ढंग से व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए कहा। उन्होंने विभाग के अधिकारियेां को स्पष्ट निर्देश जारी किए कि कमियों और अनियमितताओं वाले कालेजों को कारण बताओ नोटिस जारी कर मान्यता रद्द करने की चेतावनी जारी की जाए।