5 Dariya News

अनिल जोशी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का जायजा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 03-Dec-2015

स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री अनिल जोशी ने आज यहां स्वच्छ भारत मिशन संबंधी राज्यीय स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुये इस कार्य की समीक्षा की। इस बैठक में राज्य के विभिन्न निगमों के मेयर, नगर निगम के आयुक्त, क्षेत्रीय उपनिदेशक तथा स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त इस अभियान से संबंधित अन्य अधिकारियों द्वारा भी भाग लिया गया।बैठक के दौरान स्वच्छ भारत अभियान अधीन किये जा रहे मुख्य कार्य जिनमें घरों में शौचालयों का निर्माण, रोगाणू रहित शौचालयों का निर्माण, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, वेस्टेज़ के निपटारे हेतू प्रबंधन संबंधी विचार विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि राज्य की शहरी जनसंख्या के 13.8 प्रतिशत घरों में शौचालयों की सुविधा नही है और स्वच्छ भारत अभियान तहत 1,10,125 घरों की पहचान की गई है जिनमें शौचालयों का निर्माण किया जाना है और 72225 से प्राप्त शौचालय बनाने संबंधी आवेदनों को मंजूर करते हुये सरकार द्वारा फंड जारी कर दिये गये हैं।स्वच्छ भारत अभियान संबंधी राज्य की नोडल एजेंसी द्वारा शहरी क्षेत्रों में शौचालयों के निर्माण के लिए 14 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं। बैठक के दौरान बताया गया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में इस अभियान तहत 1300 सार्वजनिक शौचालय निर्मित किये जायेंगे जिनके नक्शे को तकनीकी कमेटी द्वारा स्वीकृति दी जायेगी।