5 Dariya News

पाकिस्तानी बच्चे के लिए भाजयुमो नेता आशु बनेंगे 'बजरंगी भाईजान'

बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर पकड़ा था, एक साल से है होशियारपुर के बाल सुधारगृह में

5 Dariya News

जालंधर 03-Dec-2015

हिंदी फिल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी और पाकिस्तान से भारत लौटी गीता की तरह होशियारपुर के बाल सुधार गृह में विचाराधीन पाकिस्तानी बच्चे के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता आशु सांपला 'बजरंगी भाईजान' की भूमिका निभाने जा रहे हैं। आशु सांपला ने बताया कि विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के माध्यम से इस बच्चे का केस पाकिस्तान सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और बच्चे को उनके परिजनों से मिलवाया जाएगा।सांपला ने बताया कि एक अंग्रेजी समाचारपत्र में प्रकाशित समाचार के बाद जानकारी मिली कि होशियारपुर के बाल सुधार गृह में पाकिस्तान से आया बच्चा रह रहा है। पिछले साल नवंबर महीने में सीमा सुरक्षा बल ने इस बच्चे को डेरा बाबा नानक के नजदीक भारत-पाक सीमा पर पकड़ा था। मूक-बधिर होने के कारण वह न तो किसी की भाषा समझता है और न ही अपना नाम, पता बता सकता है। 

उन्होंने बताया कि बाल सुधार गृह के सुपरिंटेंडेंट नरेश कुमार के अनुसार, उन्होंने कुछ समय पहले उर्दू जानने वालों की व्यवस्था की और लिख कर इस बच्चे से बात करने का प्रयास किया परंतु लगता है कि बच्चा पढऩा-लिखना भी नहीं जानता। उसने उर्दू के कुछ शब्द ही लिखे जिसको कोई समझ नहीं पाया। इन्हीं परेशानियों के चलते उसका नाम तक पता नहीं चल पाया है।आशु सांपला ने बताया कि इस बच्चे के बारे जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इसे अपने घर पहुंचाने का संकल्प लिया है। श्री सांपला ने बताया कि अधिकारियों की अनुमति लेकर पहले इस बच्चे के फोटोग्राफ, शरीर पर निशानों या चिन्ह के बारे जानकारी ली जाएगी। इस केस को विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के समक्ष उठाया जाएगा जो अगले कुछ समय में पाकिस्तान जाने वाली हैं। श्री सांपला ने बताया कि बच्चे को घर तक पहुंचाने के लिए सरकारी स्तर के साथ-साथ, मीडिया, सोशल मीडिया तक का सहारा लिया जाएगा।