5 Dariya News

30 लाख रुपए मुल्य का चुरापोस्त तस्करी मामले में आरोपी गिरफ्तार

5 Dariya News (राजकुमार अग्रवाल)

कैथल 03-Dec-2015

मद्रास से बैटरीयां लोड़ करके चले अशोका लीलैंड 12 टायर ट्राला में राजस्थान कोटा के नजदीक से 27 बोरी चुरापोस्त तस्करी करते हुए लाने वाले शातिर तस्कर नेटवर्क से जुड़े चौथे आरोपी को सीआईए-2 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का 3 दिसम्बर को अदालत से 6 नवम्बर तक 3 दिन  का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया एएसआई जितेंद्र ङ्क्षसह ने जिला करनाल के थाना तरावड़ी तहत डेरा नारायणा वासी मेजर ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 23 अक्टुबर की सुबह करीब 2:30 बजे करनाल की तरफ से आए अशोका लीलैंड ट्रक के चालक जसङ्क्षवद्र वासी बीरबड़ावला को थाना ढ़ांड क्षेत्र में काबु किया गया था। ट्रक डाला पर बंधे रस्से खोलकर तिरपाल हटाया गया तो गाडी के अंदर 345 पैकिंग शुदा बैटरियों के नीचे से 27 बोरी बरामद हुई, जिनके लगभग 30 लाख रुपए मुल्य का 1039.500 किलोग्राम चुरापोस्त मिला। इस मामले में आरोपी सचिन वासी बीर बडालवा तथा शेर ङ्क्षसह वासी दाबन खेड़ी भी गिरफ्तार किए जा चुके है। अभियोग में वांछित नरेंद्र वासी सौकडा थाना तरावडी की गिरफ्तारी व वारदात में प्रयुक्त मोबाइल तथा सिम की बरामदगी के लिए आरोपी का आज अदालत से 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।