5 Dariya News

हिमाचल : पनबिजली संयंत्र में हादसा, 2 श्रमिक मरे

5 Dariya News

शिमला 29-Nov-2015

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सरकारी पनबिजली संयंत्र में रविवार को हुए विस्फोट में कम से दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों में एक केरल से था, जबकि दूसरा नेपाल निवासी था।पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ ने आईएएनएस को बताया कि विस्फोट सुबह के वक्त उस समय हुआ, जब एक इंजीनियर 450 मेगावाट के शोंगतोंग-करचम परियोजना में एक विस्फोट के लिए लगाए गए डायनामाइट का निरिक्षण कर रहा था। यह परियोजना हिमाचल प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड (एचपीपीसीएल) द्वारा लगाई जा रही है। 

यह राज्य की राजधानी से 300 किलोमीटर दूर है। फिलहाल घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।पिछले 15 दिनों से कम अवधि के भीतर राज्य में पनबिजली परियोजना में यह दूसरी दुर्घटना है।गौरतलब है कि इससे पहले 18 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक निजी पनबिजली संयंत्र में टरबाइन में पानी की आपूर्ति नियंत्रित करने वाले इनलेट वॉल्व में हुए विस्फोट से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी।जून में लाहौल-स्पीति जिले में काजा शहर के पास स्थित दो मेगावाट क्षमता वाली रोंगतोंग पनबिजली संयंत्र में एक नई टरबाइन लगाते समय तीन इंजीनियरों की मौत हो गई थी।