5 Dariya News

हरियाणा-जिंदल विश्वविद्यालय में समझौता

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 29-Nov-2015

हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आरयूएसए) के राजकीय उच्च शिक्षा योजना का मसौदा तैयार करने के लिए ओ.पी. जिंदल ग्लोबल युनिवर्सिटी (जेजीयू) के साथ एक समझौता किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (उच्चतर शिक्षा) विजय वर्धन और जेजीयू के कुलपति राजकुमार ने यहां रविवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा की मौजूदगी में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया। जेजीयू में उच्चतर शिक्षा संबंधी शोध करने वाला संस्थान 'इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हायर एजुकेशन, रिसर्च एंड कैपिसिटी बिल्डिंग' (आईआईएचईडी) इस परियोजना पर काम करेगा।

10 साल की अवधि वाली राजकीय उच्चतर शिक्षा योजना में भौतिक लक्ष्यों और अवसरों की पहचान की जाएगी और उच्चतर शिक्षा में पहुंच, निष्पक्षता तथा उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे।राजकुमार ने कहा कि योजना का मसौदा सबके परामर्श और भागीदारी से सामूहिक तौर पर तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल भारत, मेक इन इंडिया और स्मार्ट शहर की सफलता के लिए उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार की जरूरत है।उन्होंने कहा कि हरियाणा और देश का भविष्य जनसांख्यिकी लाभांश का लाभ उठाने की हमारी योग्यता और युवाओं को शिक्षित करने की हमारी जिम्मेदारी पर निर्भर करता है।