5 Dariya News

पंजाब में स्थित तीनों तख्तो से श्री हजूर साहिब के लिए चलेगी श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क रेलगाडिय़ा

रोटी पानी और ठहरने का होगा निशुल्क प्रंबध ,अजमेर शरीफ,वाराणसी और कटटरा के लिए भी चलाई जाएगी ट्रेने

5 Dariya News

चंडीगढ़ 27-Nov-2015

पंजाब केबिनेट द्वारा बीते दिनो स्वीकृत की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम तहत पंजाब में स्थित तीनों तख्तो से श्री हजूर साहिब के दर्शनों के लिए निशुल्क रेलयात्रा का प्रंबध किया गया है। यह जानकारी पंजाब के पर्यटन मँत्री स. सोहन सिंह ठंडल ने केबिनेट सबकमेटी की बैठक के पश्चात दी।उन्होने बताया कि अजीत सिंह कोहाड़ परिवहन मंत्री , डा. दलजीत सिंह चीमा शिक्षा मँत्री और पर्यटन मंत्री वाली तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम  तहत पहली रेलगाडी द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर से एक हजार श्रद्धालुओं को श्री हजूर साहिब के लिए रवाना किया जाएगा।

उन्होने बताया कि इस ट्रेन को पंजाब के उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगें। पर्यटन मंत्री ने बताया कि ना केवल यात्रा बल्कि समूह श्रद्धालुओं की रोटी पानी और ठहरने का प्रंबध भी सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस टे्रन में प्रत्येक जिले से श्रद्धालुओं को शामिल किया जाएगा। उन्होने बताया कि श्रद्धालुओं का चयन जिलो के डिप्टी कमीशनरो द्वारा अलग प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा।उन्होने बताया कि श्री अकाल तख्त साहिब के बाद श्रद्धालुओं को तख्त श्री दमदमा साहिब और तख्त श्री आंनदपुर साहिब से भी श्री हजूर साहिब के दर्शनों के लिए भेजने का प्रंबध किया गया है। पर्यटन मँत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त वाराणसी, कटटरा और अजमेर शरीफ के लिए भी निशुल्क रेलगाडिय़ा चलाई जाएगी। उन्होने बताया कि इस योजना पर वार्षिक लगभग 150 करोड़ रूपये का खर्च आएगा।