5 Dariya News

प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने क्लीनिकल बायोकैमिस्ट एसोसिएशन की स्मारिका का विमोचन किया

5 Dariya News

रोहतक (हरियाणा) 26-Nov-2015

हरियाणा व पंजाब के राज्यपाल और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने क्लीनिकल बायोकैमिस्ट का आह्वान किया है कि वे देश में स्वास्थ्य सुधार के लिए नई वैज्ञानिक खोजों को लागू करें। उन्होंने कहा कि ऐसा करके वे समाज की महान सेवा कर सकते हैं क्योंकि आजकल क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्री का ज्ञान इलाज और शल्य चिकित्सा में काफी मददगार साबित हो रहा है।प्रो.0 सोलंकी आज स्थानीय स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में भारतीय क्लीनिकल बायोकैमिस्ट एसोसिएशन के 42वें सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज नित नई-नई बीमारियं आ रही हैं तो हमें उनकी रोकथाम के लिए नई खोजों की भी जरुरत है और बॉयोकैमिस्टस इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने देशभर से आए क्लीनिकल बॉयोकैमिस्टस से अनुरोध किया कि वे वर्तमान समय की जरूरत पर खरा उतरते हुए नए शोध करें, जिससे मरीजों को नवीनतम तकनीक से ईलाज उपलब्ध करवाया जा सके। 

राज्यपाल ने दीप जलाकर सम्मेलन का शुभारम्भ किया और एसोसिएशन की स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्री के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले महानुभावों को सम्मानित भी किया।इससे पहले स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के निदेशक प्रो0 योगेश चावला ने अपने संस्थान में क्लीनिकल बायोकैमिस्ट का स्वागत किया। भारतीय क्लीनिकल बायोकैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो0 प्रवीण शर्मा ने भी विचार रखे। एसोसिएशन के सचिव डा0 राजीव रंजन सिन्हा ने एसोसिएशन के कायक्रमों और उपलब्ध्यियों की जानकारी दी। सम्मेलन के आयोजन सचिव प्रो0 राजेन्द्र प्रसाद ने सबका स्वागत किया और सह सचिव डा0 साधना शर्मा ने धन्यवाद किया।