5 Dariya News

लारेंस पब्लिक स्कूल में गुरुपुरब की पूर्व संध्या के अवसर पर छात्रों को गुरु नानक देव जी के जीवन संबंधी दी जानकारी

जो खोज विज्ञानियों ने आज की हैं उन बारे गुरु नानक देव जी ने कई सौ वर्ष पहले ही बता दिया था: प्रिंसीपल वीना मलहोत्रा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 24-Nov-2015

लारेंस पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेक्टर 51 में गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर छात्रों को गुरु नानक देव जी के जीवन व उनकी महान शिक्षाओं से अवगत करवाया गया। स्कूल परिसर में रखी गई स्पेशल एसेंबली में छात्रों को गुरु नानक देव जी के जीवन की अहम घटनाओं, उनकी शिक्षाओं व उनकी आधुनिक सोच से अवगत करवाया गया। इसके अलावा स्कूल के छात्रों व रागी सिंघों ने गुरुबानी का कीर्तन व मूल मंत्र का पाठ भी किया। इसके साथ ही स्कूल के छात्रों ने स्टेज पर गतका की बेहतरीन पेशकारी भी की।

इस अवसर पर लारेंस पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल वीना मलहोत्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रमात्मा की ओट में शुरू किया गया काम पिता परमेश्वर की कृपा से पूरा होता है। इसलिए वे अपनी परीक्षाओं की शुरुआत भी भगवान का आर्शीवाद लेकर करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज भले ही समय बदल गया है, परंतु हमारी सामाजिक कद्रें कीमतें वही हैं, सेा आज की दुनिया को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने की सख्त जरुरत है। इस अवसर पर उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के कुछ पवित्र शलोकों को बोल कर छात्रों को बतायाकि जो खोज विज्ञानियों ने आज की हैं उन बारे गुरु नानक देव ने आज से कई सौ वर्ष पहले ही बता दिया था। अंत में छात्रों के मध्य देग का प्रशाद बांटा गया।