5 Dariya News

किंडर पिलर आईवी स्कूल में वार्षिक खेल दिवस पर लगीं रौनकें, छात्रों ने किया खेल प्रतिभा का प्रदर्शन

खेल जीवन का अभिन्न अंग: प्रिंसीपल सोनिया चन्नी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Nov-2015

किंडर पिलर आईवी स्कूल, सेक्टर 46 का वार्षिक खेल समागम स्कूल परिसर में जोश व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल सोनिया चन्नी ने ध्वजारोहण कर वार्षिक खेलों की शुरुआत करते हुए छात्रों को खेल भावना व अनुशासन बनाई रखने की शपथ दिलाई।प्रिंसीपल चन्नी ने समूह छात्रों व उनके अभिभावकों का अभिवादन करते हुए प्रोग्राम संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी, जिसके बाद छोटे छोटे बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जिसका नेतृत्व हर हाउस के कैप्टन द्वारा किया गया। इस दौरान समूह छात्रों द्वारा पीटी का प्रोग्राम भी पेश किया गया।

स्कूल के छोटे छोटे छात्रों द्वारा रोल की कार्पेट, आर्मी रनर, फ्लेट रेस, बीन बैग से दौड़, निंबू रेस, उल्टी रेस, टोपी रेस, ड्डू रेस आदि कई खेल पेश किए गए। जिनका लुत्फ अभिभावकों ने उठाया। इसके अलावा छात्रों द्वारा बाधा दौड़, रिंग कुलैक्ट, फ्रंट दौड़, तीन टांग दौड़ आदि की पेशकारी से माहौल को और रोचक बना दिया। इसके साथ ही अभिभावकों ने भी बच्चों के साथ खेलों में हिस्सा लिया जो यादगार पल बन गया।प्रिंसीपल चन्नी ने छात्रों द्वारा पेश की गई खेल भावना व उनकी पेशकश की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा की तरह खेल भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर वे जीवन में कामयाब इंसान बनना चाहते हैं तो पढ़ाई व खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लें। अंत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इनाम वितरित किए गए। इस वार्षिक खेल समागम की समाप्ति राष्ट्रगान से की गई।