5 Dariya News

लारेंस पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 22-Nov-2015

लारेंस पब्लिक स्कूल, सेक्टर 51 में अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा स्टेज पर सोलो व गु्रप डांस, स्लोग्न मुकाबले व बाल दिवस को समर्पित कविता उचारण मुकाबले करवाए गए। इसके साथ ही अध्यापकों ने भी स्टेज पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल वीना मलहोत्रा ने छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि यह दिवस विश्व स्तर पर सद्भावना व आपसी प्यार को बनाए रखने के लिए मनाया जाता है। 

विश्व के लगभग हर देश में मनाए जाने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस में बच्चों को उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को खूबसूरत ढंग से प्रदर्शित करने का अवसर दिया जाता है। प्रिंसीपल मलहोत्रा ने समूह छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अगर वे समाज में एक सफल इंसान बनना चाहते हैं तो पढ़ाई के साथ साथ खेल व अन्य सभ्याचारक गतीविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लें। इस अवसर पर छात्रों व अध्यापकों ने स्टेज पर संगीतमय धुनों पर डांस भी किया।