5 Dariya News

शौचालय पर जागरूकता फैलाएं : हेमा मालिनी

5 Dariya News

नई दिल्ली 19-Nov-2015

प्रसिद्घ अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी ने गुरुवार को लड़कियों को अपने बड़ों से शौचालय का इस्तेमाल करने का आग्रह करने के लिए प्रोत्साहित किया। हेमा मालिनी ने हर घर में शौचालय के महत्व पर बल देते हुए कहा कि 2019 तक भारत में 10 करोड़ शौचालय का लक्ष्य केवल तभी पूरा हो सकता है, जब ग्रामीण क्षेत्रों में लोग शौचालय के महत्व को समझेंगे।हेमा मालिनी ने विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सुलभ इंटरनेशनल की ओर से आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कहा, "भारत में शौचालय की समस्या लगातार जारी है क्योंकि जागरूकता नहीं है। 

ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं और विद्यार्थी जब शौचालयों पर जागरुकता पैदा करेंगे तभी इसका खात्मा होगा।"इस मौके पर सुलभ के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने कहा, "पिछले एक साल में बहुत-सी उपलब्धियां हासिल की गई हैं, लेकिन इस समस्या का अंत तभी होगा, जब निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के साथ देश भर में शौचालयों के निर्माण की दिशा में काम करेगा।"यह सम्मेलन स्वच्छता के मुद्दों की दिशा में कामगरों को एक मंच प्रदान करता है, जिससे कंपनियों और गैर सरकारी संगठनों के बीच एक तालमेल से भारत के गांवों में हजारों लोगों को शौचालय प्रदान किया जा सके।