5 Dariya News

स्थानीय निकाय विभाग की रिक्तियों के लिए उम्मीदवार गुमराह ना हों- अनिल जोशी

परीक्षा की प्रक्रिया पूर्ण रूप में पारदर्शी ,रिक्तियों के लिए किसी भी प्रकार की इंटरव्यू नही होगी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 18-Nov-2015

पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी ने जानकारी देते हुये बताया कि इस महीने स्थानीय विभाग के लिए विभिन्न रिक्तियां जैसे कि कार्यकारी अधिकारी, जूनियर इंजीनियर, लेखाकार, ए टी पी आदि की लिखित परीक्षा आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा पारदर्शी ढंग से ली गई है जिसमें स्थानीय निकाय विभाग की कोई भूमिका नही थी। उन्होंने उम्मीदवारों को अपील की है कि वह किसी भी प्रकार के गलत प्रचार से प्रभावित ना हों और गलत लोगों के बहकावे में आकर गुमराह ना हों।उन्होंने परीक्षा संबंधी और तकनीकी जानकारी देते हुये बताया कि इस टेस्ट के बाद 48 घंटों के भीतर उत्तर कुंजी संबंधित वैबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी। जिसके साथ यह टेस्ट देने वाला प्रत्येक उम्मीदवार अपने नंबर भी स्वयं भी कुलैक्ट कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी यदि कोई जानकारी लेनी हो तो संबंधित एजेंसी के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन संपर्क किया जा सकता है जबकि इस संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया आउट सोर्सिन्ग एजेंसी द्वारा पूरी कर ली गई है और 15 दिनों के भीतर परिणाम वैबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा।उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा की प्रक्रिया पूर्ण रूप में पारदर्शी है और सभी रिक्तियां मैरिट के आधार पर भरी जायेंगी जिसके लिए किसी भी प्रकार का साक्षातकार नही होगा।