5 Dariya News

लारेंस पब्लिक स्कूल के वार्षिक समागम का आयोजन

आई लव माई इंडिया थीम तले बच्चों ने विभिन्न प्रांतों के लोक नृत्यों का किया प्रदर्शन

5 Dariya News

मोहाली 18-Nov-2015

लारेंस सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 51 द्वारा वार्षिक समागम का आयोजन किया गया, जो कि यादगार बन गया। आई लव माई इंडिया थीम तले करवाए गए इस वार्षिक समागम में छात्रों ने पंजाब, हरियाणा, गुजार, महाराष्ट्रा, केरला, बंगाल व उत्तरी पूर्वी 7 राज्यों के लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया। इसके अलावा रामायण व पंचतंत्र की कहानियों के कुछ अंश भी बेहद पसंद किए गए। लगभग 2000 विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की उपस्थिती में एक के बाद एक पेश किए गए लोक नृत्यों, सोलो डांस, गु्रप डांस, हासरस स्किटों व अन्य रंगारंग प्रेशकशें ने दर्शकों को कई घंटे कुर्सियों से जोड़े रखा।

इस वार्षिक समागम की शुरुआत मुख्यातिथी ब्रिगेडियर (रिटा) डी एस ढिल्लों व विशेष अतिथी श्रीमति दमन दुग्गल द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके बाद स्कूल की प्रिंसीपल वीना मलहोत्रा ने सभी का अभिवादन करते हुए स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पेश की। इसके बाद स्टेज पर रंगारंग प्रोग्रामों की पेशकश हुई, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।  इस दौरान पंजाब के गौरव भांगड़े में लड़कों व गिद्दे में लड़कियों ने उपस्थित श्रोताओं को भी नाचने पर मजबूर कर दिया।मुख्यातिथी ब्रिगेडियर (रिटा) ढिल्लों ने छात्रों द्वारा पेश किए गए विभन्न प्रांतों के लोक नृत्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सर्विस के दौरान भारत के हर हिस्से का लोक नाच देखा है। परंतु एक स्टेज पर इस तरह एकसाथ देखने का अवसर पहली बार मिला है। अंत में मुख्यातिथी द्वारा पढ़ाई, खेल व अन्य गतीविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इनाम वितरित किए गए।