5 Dariya News

शातिर आरोपी रवि उर्फ लोमड़ी वासी राजीव कलोनी कैथल गिरफ्तार

5 Dariya News (राजकुमार अग्रवाल)

कैथल 13-Nov-2015

सेंधमारी के 3 मामलों में सोना-चांदी जेवर, नगदी व अन्य सामान चुराते हुए एक वर्ष से ज्यादा समय तक पुलिस को छकाने वाले एक शातिर आरोपी को सीआईए-1 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों वारदातों में लिप्त आरोपी का दुसरा साथी पहले ही तीनों अभियोगों में अदालत द्वारा सजायाब किया जा चुका है। आरोपी के खिलाफ चोरी शिर्र्षक के कई दर्जन मामले अंकित हो चुके है, जबकि 3 मामलों में अभी तक काबु नहीं आने कारण अदालत द्वारा उद्धघोषित अपराधी करार दिया जा चुका है। आरोपी का शुक्रवार को अदालत से 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पीआरओ पुलिस ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अंग्रेज ङ्क्षसह की अगुवाई में एएसआई सत्यवान ने शातिर आरोपी रवि उर्फ लोमड़ी वासी राजीव कलोनी कैथल को गिरफ्तार किया है। 

प्रवक्ता ने बताया प्रताप गेट वासी राजीव रहेजा 3 अक्टुबर 2014 को सपरिवार दशहरा देखने दिल्ली गया हुआ था, तो अज्ञात व्यक्ति मकान से सोना, चांदी जेवर, 42 हजार रुपए नगदी, एलसीडी व काफी अन्य सामान चुरा ले गए। दुसरे मामले में शिवनगर स्थित आंगनवाडी कार्यकर्ता फ्रांसवाला रोड़ वासी सुनील बाला की शिकायत अनुसार 25/9/14 की रात अज्ञात व्यक्ति सैंटर से गैस सिलैंडर, चुल्हा, तेल, गेंहु तथा अन्य सामान के अतिरिक्त कृष्ण कुमार गुप्ता की प्रोपर्टी दुकान से टीवी, ईंवर्टर बैटरा व अन्य सामान चुरा ले गए। तीसरे मामले में सीवन वासी अनिल कुमार की कस्बा स्थित ज्वैलर शॉप से 7 अगस्त 2014 की रात चोर बड़ी मात्रा में सोना-चांदी जेवरात चुरा ले गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया उपरोक्त तीनों मामलों में आरोपी नान्नू उर्फ ङ्क्षरकु वासी शिवनगर कैथल गिरफ्तार किया जा चुका है, जो तीनों मामलों में न्यायालय द्वारा सजायाब हो चुका है। वारदात में लिप्त दुसरा आरोपी रवि उर्फ लोमड़ी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका था, जो अदालत द्वारा तीनों मामलों में पीओ करार दिया जा चुका है। शेष संपत्ती बरामद करने के लिए आरोपी का 13 नवम्बर को अदालत से 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।