5 Dariya News

यशवंत सिन्हा ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की

5 Dariya News

नई दिल्ली 13-Nov-2015

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की। सिन्हा ने हालांकि इस मुलाकात पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, "मैंने जोशीजी और आडवाणीजी से मुलाकात की और इसके अलावा मुझे और कुछ नहीं कहना है।"हजारीबाग (झारखंड) के पूर्व सांसद सिन्हा ने दोनों नेताओं से अलग-अलग उनके आवास जाकर मुलाकात की।बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के दो दिनों बाद पार्टी के बुजुर्ग नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा और इस हार की गहन समीक्षा करने की मांग की। 

बुजुर्ग नेताओं ने यह भी कहा कि यह समीक्षा उन लोगों द्वारा नहीं की जा सकती, जो हार के लिए जिम्मेदार रहे हैं।भाजपा के पूर्व अध्यक्ष आडवाणी और जोशी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मोदी के नेतृत्व को एक तरह से चुनौती देते हुए कहा कि बिहार की हार से स्पष्ट हुआ है कि भाजपा ने दिल्ली में हुई हार से कोई सबक नहीं लिया।शांता कुमार से आईएएनएस ने संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, "मैं हिमाचल (प्रदेश) में हूं और मुझे इस घटनाक्रम पर कुछ नहीं कहना है।"

उन्होंने हालांकि कहा, "यह एक अच्छा संकेत है कि पार्टी नेताओं ने संवाद प्रक्रिया शुरू की है।"शुक्रवार को ही इसके पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा बिहार चुनाव में हार के बाद अपने बुजुर्ग नेताओं द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा कर रही है। गडकरी ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने आडवाणी सहित बुजुर्ग नेताओं पर हमले किए थे।