5 Dariya News

बिहार चुनाव : 272 मतों से जीता माले प्रत्याशी

5 Dariya News

पटना 08-Nov-2015

बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला महागठबंधन भारी बहुमत से जीत हासिल कर चुका है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाली भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को करारी हार झेलनी पड़ी है। नीतीश कुमार की जीत के साथ राज्य में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) की सीटें भी एक से बढ़कर तीन हो गईं और सबसे रोमांचक जीत तरारी सीट पर सुदामा प्रसाद की रही।आखिरी घंटों में सुदामा वोटों की गिनती में आगे निकल गए और राजग के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की गीता पांडेय को मात्र 272 मतों से मात दे दी। राज्य में किसी प्रत्याशी की यह सबसे नजदीकी जीत रही।

सुदामा प्रसाद को 44050 मत मिले, जबकि गीता पांडेय 43,778 मत हासिल कर सकीं। इस सीट पर टक्कर तीन ध्रुवीय रही और कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह 40,957 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे।बेहद कम मत अंतर से जीत हासिल करने वाले अन्य भाग्यशालियों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट बनमनखी से भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि रहे, जिन्होंने राजद के संजीव कुमार पासवान को 708 मतों से हराया।वहीं बरौली सीट पर राजद के मोहम्मद नेमातुल्ला को मात्र 504 मतों से जीत मिली। 

चनपटिया से भाजपा के प्रकाश राय जद (यू) के एन. एन. साही को मात्र 464 मतों से हराने में कामयाब रहे, वहीं श्योहर से जद (यू) के सरफुद्दीन पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की नवगठित पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (धर्मनिरपेक्ष) के प्रत्याशी लवली आनंद को 461 मतों से हराने में सफल रहे।

वहीं सबसे बड़ी जीत के मामले में देखें तो वारिसनगर से नीतीश की पार्टी जनता दल (युनाइटेड) के अशोक कुमार ने लोजपा के चंद्रशेखर राय को 58573 मतों के भारी अंतर से मात दी। अशोक कुमार को 92,687 मत मिले, जबकि चंद्रशेखर 34,114 मत हासिल कर सके।

जोकीहाट से जद (यू) के सरफराज आलम ने निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत यादव को 53,980 मतों से मात दी। सरफराज को 92,890 मत मिले, जबकि रंजीत 38,910 मत हासिल कर सके।अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट सोनबरसा से जद (यू) के रत्नेश साडा ने लोजपा की सरिता देवी को 53,763 मतों से हराया। वहीं अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित एक अन्य सीट त्रिवेणीगंज से जद (यू) की वीणा भारती ने भी बड़ी जीत हासिल करते हुए लोजपा प्रत्याशी अनंत कुमार भारती को 52,400 मतों से हराया।