5 Dariya News

गुलजार गु्रप के मकैनिकल विभाग ने टैक्निकल अवार्डों में लगाई इनामों की झड़ी

स्टाफ व विद्यार्थियों ने जीते 27 पुरसकार

5 Dariya News

खन्ना 08-Nov-2015

गुलजार गु्रप आफ इंस्टीट्यूटस, खन्ना, लुधियाना द्वारा जहां लगातार पढ़ाई व खेलों में युनिवर्सिटी स्तर पर अपनी सफलता का ध्वत फहराया जाता है, वहीं गु्रप के मकैनिकल विभाग के स्टाफ व विद्यार्थियों ने इंडियन सोसाईटी आफ टैक्निकल एजुकेशन द्वारा करवाए गए टैक्निकल मुकाबलों में गुलजार गु्रप का नाम रोशन किया है। काबिलेजिक्र है कि इंडियन सोसाईटी आफ टैक्निकल एजुकेशन द्वारा रोपड़ में उत्तरी भारत के 50 से भी अधिक कालेजों के मध्य विभिन्न टैक्निकल मुकाबलों का आयोजन किया गया था। जिसमें गुलजार गु्रप के विद्यार्थियों व स्टाफ ने विभिन्न कैटेगिरीस में 27 इनाम हासिल किए हैं। यह अवार्ड बेस प्रोजैक्ट, बेस्ट टीचर अवार्ड, बेस्ट स्टूडेंट आफ ईयर सहित विभिन्न कैटेगिरीस में दिए गए हैं। यह अवार्ड इंडियन सोसाईटी आफ टैक्निकल एजुकेशन ने सचिव प्रो एसके गांधी द्वारा विद्यार्थियों को वितरित किए गए।गुलजार गु्रप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गुरकीरत सिंह ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि गुलजार गु्रप के विद्यार्थियों ने लगभग हर कैटेगिरी में पहली पुजिशन हासिल की है। जबकि कंवर जाबर सिंह गिल को बेस्ट टीचर का अवार्ड दिया गया है। इसके अलावा विकास राम को बेस्ट स्टूडेंट आफ ईयर से नवाजा गया है। इसके साथ ही मकैनिकल विभाग के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए माडल भी उपस्थित लोगों द्वारा बेहद पसंद किए गए।इस उपलब्धी के लिए गुलजार गु्रप के चेयरमैन गुरचरण सिंह ने समूह स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जीवन के हर मुकाम पर सख्त मेहनत व अपने लक्ष्य को हासिल करने की समर्था अपने भीतर तैयार करने के लिए प्रेरित किया।