5 Dariya News

जनजातीय हस्तशिल्प मेला 'आदिशिल्प' शुरू

5 Dariya News

नई दिल्ली 02-Nov-2015

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय जनजातीय हस्तशिल्प मेला 'आदिशिल्प' का उद्घाटन किया। ओराम ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के मेले हमारे जनजातीय हस्तशिल्पयों को उनकी प्रतिभा और उत्पाद, शहरी भारत तक पहुंचाने में बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। ओराम ने कहा कि भारतीय जनजातीय विपणन विकास सहकारी संघ लिमिटेड (ट्राइफेड) अपने 44 वितरण केंद्रों के माध्यम से देशभर में जनजातीय उत्पादों को आवश्यक बाजार उपलब्ध कराता है। 

उन्होंने कहा, "जनजातीय कार्य मंत्रालय जनजातीय हस्तशिल्पयों के लिए और अधिक ऐसे मंच उपलब्ध कराएगा ताकि वे बिचौलियों के बिना सीधे अपने उत्पाद उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकें।"मंत्री ने मीडिया, स्वयंसेवी संगठनों और विशेषकर शहरी युवा वर्ग का आह्वान किया कि वे जनजातीय उत्पादों को लोकप्रिय बनाने और जनजातियों को देश की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए आगे आएं। राजधानी के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में आयोजित आदिशिल्प मेला इस महीने की 11 तारीख तक जनता के लिए खुला रहेगा। इसमें देशभर से आये लगभग 90 जनजातीय शिल्पकार अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।