5 Dariya News

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं का दो रोज़ा राष्ट्रीय फेस्टिवल सी. यू. फैस्ट -2015 अमिट यादें छोड़ता हुआ समाप्त

बॉलीवुड्ड गायिका सोनू ककड़ की दमदार लाईव प्रफॉरमेंस ने सी. यू. फैस्ट में जमाया रंग

5 Dariya News

घड़ूंआं 31-Oct-2015

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं का दो रोज़ा राष्ट्रीय फेस्टिवल संस्कृतिक मुकाबलों दौरान आकर्षक पेशकारी और बॉलीवुड गायिका सोनू ककड़ की दमदार लाईव प्रफॉरमेंस की वजह से अमिट यादें छोड़ता हुआ समाप्त हो गया। राष्ट्रीय सभआचारक मेले सी. यू. फैस्ट -2015 के आज दूसरे और आखिरी दिन सुबह के शैशन दौरान हुए अलग -अलग प्रतिभा खोज मुकाबलों के दौरान मिस्टर नौरथ इंडिया यूनिवर्सिटी का वकारी खि़ताब चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी सरबेशवर सिंह और मिस नौरथ इंडिया यूनिवर्सिटी का खि़ताब नेहारिका दरपल ने जीता जबकि बैस्ट स्माइल का अवार्ड निफट इंस्टीट्यूट दिल्ली की छात्रा अनन्न्या को, बेहतरीन चाल का खि़ताब सलाईट लोंगोवाल की छात्रा कुलविन्दर कौर को, सब से सुंदर चेहरे का अवार्ड सीजीसी की छात्रा अदत्या को, बेहतरीन भेश भूशा का इनाम जी जी डी एस डी के विद्यार्थी मुंजाल नागर को और बेहतरीन हेयर स्टाइल वाले विद्यार्थी का अवार्ड सीजीसी के रूवैद को मिला। इसी तरह बैस्ट पोज़ का इनाम सी यू के शुभम और बेहतरीन व्यवहार का अवॉर्ड निफट दिल्ली के लौरेल ने जीते। इस दौरान अलग -अलग मुकाबलों में डी जे हंटर का वकारी मुकाबला पी यू के डी जे सैंडी ने जीते, फूलकारी का संस्कृतिक मुकाबलो में सलाईट लोंगोवाल, पंजाबी विरसा में सरकारी महेन्दरा कॉलेज पटियाला, यम कर रखना कदम में सी यू की टीमें विजेता रही। इस के इलावा नाच टू ऐकसप्रैस के मुकाबलो में एस जी जी एस चंडीगढ़ की टीम पहले और चंडीगढ़ पॉलीटेकनिक कॉलेज घड़ूंआं की टीम दूसरे स्थान पर रही।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर स. सतनाम सिंह संधू ने इस मौके बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की तरफ से अपने विद्यार्थियों को जहाँ किाामुखी ऊच्च शिक्षा के साथ जुड़ी हर किस्म की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहूलतें मुहैया करवाया जा रही हैं, वहाँ ही देश भर के नौजवानों को संस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़  कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने के लिए सी. यू. फैस्ट के अंतर्गत हुनर के दिखावे का राष्ट्रीय मंच मुहैया करवाया जा रहा है। उनहोने बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के इस दो रोज़ा फेस्टिवल में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना, सलाईट लोंगोवाल के इलावा आई आई टी रुड़की, दिल्ली यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी, निफट दिल्ली, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी उ8ाराखंड, एम एम यू मौलाना, टै1नॉलोजीकल इंस्टीट्यूट ऑफ टे1स्टाईल भिवानी और एम यह आई टी नयी दिल्ली आदि अलग-अलग राज्यों की वकारी शैक्षिक संस्थायों की टीमों ने शिरकत की। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो उप कुलपति डॉ. बी. एस. सोही ने कहा कि यह संस्कृतिक समागम विद्यार्थियों में राष्ट्रीय भावना, भाईचारक सांझ और ज्ञान के आपसी आदान प्रदान का प्रमुख ज़रिया हैं।चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के इस दो दिनों सालाना उत्सव में नौजवानों के दिलों की धड़कन बालीवुड गायिका सोनू ककड़ ने अपनी लाइव पेशकारी और अपने एक से अधिक एक हिट गाने सुना कर विद्यार्थियों को अपने साथ झुमने के लिए मजबूर कर दिया। इस के इलावा पॉप स्टार गजेंदर फोगत के बदल गया हरियाणा, पानी अखियों का, बारी बरसी, फूल गुलाबी, मौज करारी आदि गीतों का भी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने ख़ूब आनंद उठाया।