5 Dariya News

मेवात से भारी संख्या में रोहतक रैली में जाएंगे लोग: जाकिर हुसैन

5 Dariya News

नूँह 30-Oct-2015

नूँह से इनेलो विधायक व ऑल इंडिया मेवाती पंचायत के अध्यक्ष चौ.ज़ाकिर हुसैन ने सम्मान दिवस पर स्व. चौ0 देवीलाल को श्रद्धांजलि देने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोहतक पहुँचने की मेवातवासियों से अपील की। स्व. चौ. देवीलाल का मेवात क्षेत्र से विशेष लगाव था तथा उन्होंने यहाँ विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी। इस परंपरा को इनेलो सुप्रीमों चौ0 ओमप्रकाश चौटाला ने बखूबी आगे बढ़ाया तथा मेवात के विकास पर बहुत ध्यान दिया और आज इनेलो सुप्रीमों चौ. ओमप्रकाश चौटाला व डॉ.अजय सिँह चौटाला के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में खेलरत्न चौ.अभय सिँह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो पार्टी विधानसभा के अन्दर व बाहर किसान, मजदूर, दलित, छोटे दुकानदारों आदि के विकास व हक़ की लड़ाई लड़ रही है। मेवातियों का भी स्व. चौ. देवीलाल, इनेलो सुप्रीमों चौ.ओमप्रकाश चौटाला व उनके परिवार से विशेष लगाव है। यह बातें इनेलो विधायक चौ., ज़ाकिर हुसैन ने सम्मान दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूँह में बुलाऐ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुऐ कहीं।

श्री हुसैन ने कहा कि 1 नवंबर को सभी मेवातवासियों को रोहतक पँहुचना चाहिए क्योंकि सम्मान.दिवस पर स्व. चौ. देवीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ साथ किसान, मजदूर, दलित, बेकवर्ड, छोटे दुकानदारों आदि पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष तथा उनको हक दिलाने की जंग का ऐलान करने का दिवस है। उन्होने कहा कि सम्मान दिवस का न्यौता स्वयं प्रतिपक्ष के नेता खेलरत्न चौ. अभय सिँह चौटाला ने 16 अक्तूबर को नूँह आकर मेवातवासियों को दिया था। यह दर्शाता है कि मेवात क्षेत्र से उन्हें बहुत लगाव व अपेक्षाएँ हैं। मेवात की राजधानी होने के नाते नूँह विधानसभा क्षेत्र के साथियों का फर्ज बन जाता है कि हरियाणा की सभी विधानसभाओं के मुकाबले में ज्यादा संख्या में पँहुचें।श्री हुसैन ने कहा कि लोग 1 नवंबर का इंतजार बहुत बेसब्री से कर रहे हैं व पुरुष हरी पगडिय़ाँ तथा महिलाएँ हरि ओढऩी डालकर गाजे. बाजे के साथ हजारों की संख्या में रोहतक पँहुचेगें। कार्यकर्ता बैठक को जिलाध्यक्ष बदरुद्दीन ने भी संबोधित करते हुऐ कहा कि 1 नवंबर को सम्मान.दिवस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग रोहतक पँहुचें। इस अवसर पर अल्ली प्रधान, चौ.ताहिर हुसैन एडवोकेट, राजीव यादव एडवोकेट, गणेश अरोड़ा, हरीश मलिक, वल्ली जिला पार्षद घासेड़ा, हाजी फतेह मो देवी सिँह प्रधान, जगन सरपंच, हरीश शर्मा उर्फ बॉबी, शोकत सरपंच, मौ. खाँ सरपंच, राकेश देशवाल, अमर सिँह सरपंच, प्रेमवीर एडवोकेट, सोहराब सरपंच, जौम खाँ उर्फ मुंडल सरपंच, रमजान सरपंच, हाजी आसम, रामसिँह प्रधान गँडूरी, आसू पहलवान, शहनाज घासेड़ा, मौ.साद, जाहुल ठेकेदार, साबिर सरपंच मालब, शेरु रेवासन आदि सैंकड़ो इनेलो कार्यकर्ता मौजूद थे।