5 Dariya News

किंडर पिल्लर स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस मौके सरदार पटेल को याद करते हुए सर्व धर्म एकता का किया प्रदर्शन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 30-Oct-2015

किंडरपिलर आईवी स्कूल, स्कूल 46 में राष्ट्रीय एकता दिवस मौके भारत के लोह पुरुष के जन्म दिवस को समर्पित सर्व धर्म एकता का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों ने अलग अलग धर्मों के नागरिकों के रूप धार कर धर्म निरपक्खता का संदेश दिया। इस के साथ ही विद्यार्थियों के बीच धार्मिक एकता को समर्पित पोस्टर मेकिंग मुकाबले भी करवाए गए।

इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल सोनिया चन्नी ने किंडरपिलर आईवी स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि सरदार पटेल देश के ऐसे नेता हुए हैं जिन्होंने भारत की एकता के लिए बहुत अहम रोल निभाया। उन्होने अपने सबोधन मे कहा कि बटवारे मौके भारत को टुकड़ा टुकड़ा होने से बचाने के लिए सरदार पटेल ने अहम रोल निभाया। सरदार पटेल बटवारे मौके भारत के 565 रजवाड़ों के राज्यों को केंद्रीय भारत के झंडे नीचे ले कर आए, जो कि अतुल और बेजोड़ काम है। इसी लिए उन्हे  लोहा पुरुष के तौर पर जाना जाता है। प्रिंसिपल सोनिया चन्नी  ने विद्यार्थियों को सरदार पटेल की जि़दगी से सीध लेते हुए अपने दृढ़ निश्चय के साथ हर काम करन की प्रेरणा दी।