5 Dariya News

किंडरपिलर आईवी स्कूल में रीजनल टीचर ट्रेनिंग वर्कशाप का आयोजन, पढ़ाने के बेहतरीन तरीकों पर हुआ विचार विमर्श

5 Dariya News

चंडीगढ़ 26-Oct-2015

किंडरपिलर आईवी स्कूल, सेक्टर 46 में आज के समय में शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलावों व पढ़ाने के बेहतरीन तरीकों बारे जानकारी शेयर करने के लिए रीजनल टीचर ट्रेनिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में उत्तरी भारत के प्रदेशों से आए स्कूलों के अध्यापकों ने हिस्सा लेकर संबंधित विषय पर जानकारी शेयर की। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन प्रीति तनेजा व अरविन्द्र कौर ने दिमाग आधारित खोज विधी, असरदार अनुसाशन, क्लासरूम प्रबंधन, उम्र व विकास, तनाव प्रबंधन, माता पिता से संचार व बातचीत करने के तरीके, बच्चों के लिए प्रेरणा दायक व प्रेरणास्रोत बनने सहित अन्य कई अहम विषयों की जानकारी शेयर की गई। इसके साथ ही अध्यापकों द्वारा अपने छात्र के लिए प्रेरणा व सुचारू सोच की रोशनी के मीनार जैसे बनने के तरीके शेयर किए गए।इस अवसर पर किंडरपिलर आईवी स्कूल के अकादमिक हेड अरविन्द्र कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटी आयु में बच्चों में न सिर्फ कुछ नया सीखने की इच्छा होती है, बल्कि उनकी सोच भी एक कोरे कागज की तरह होती है। इसलिए बच्चों को कुछ नया सिखाना आसान होता है। इस वर्कशाप में अध्यापकों से अच्छे ढंग से बच्चों को पढ़ाने के तरीके शेयर किए गए, जो बेहद कामयाब रहे।