5 Dariya News

पंजाब का मिटटी के तेल का कोटा घटाने के तथ्यों पर केन्द्र पुन: विचार करे-कैरों

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 09-May-2012

केन्द्र सरकार पंजाब का मिटटी के तेल का 63 प्रतिशत कोटा घटाने के मामले पर पुन विचार करे। पंजाब के खादय एवं सिविल आपूर्ति मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों ने पंजाब के गरीब परिवारों के साथ हुई इस बेइंनसाफी को दूर करने के लिए पिछले दिनो केन्द्रीय मंत्रालय के समक्ष यह मामला उठाते हुये राज्य का मिटटी के तेल का घटाया कोटा बहाल करने की मांग की। मंत्री  आदेश प्रताप सिंह कैरों ने बताया कि पंजाब के गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को उनका बनता हक दिलाने के लिए उन्होने केन्द्र सरकार के समक्ष इस मामले पर पुन विचार करने की मांग की है। उन्होने बताया कि केन्द्र ने जिन तथ्यों को आधारबनाकर यह कोटा घटाया है उन पर केन्द्र सरकार राज्य सरकार के खादय एवं सिविल आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर पुन मूल्याकंन करे। कैरों ने बताया कि केन्द्र के साथ इस मामले के मूल्याकंन दौरान इस पक्ष को भी विचारा जाए कि मिटटी के तेल का कोटा घटाने का अनुपात राज्य के गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों की  प्रतिशत दर के अनुसार है या नही। कैरों ने कहा कि वह गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर मिटटी का तेल दिलाने के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए वह लगातार कोशिश कर रहे है।