5 Dariya News

भारतीय किसान संघ ने श्रीनगर के मेहनतकश किसान राजिन्द्र सिंह को सौंपी अध्यक्ष पद की कमान

5 Dariya News

श्रीनगर 18-Oct-2015

भारतीय किसान संघ ने संगठन का जमीनी स्तर पर विस्तार करने की निति के तहत श्रीनगर इकाई का गठन करते हुए श्रीनगर के मेहनतकश किसान राजिन्द्र सिंह को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी। भारतीय किसान संघ उतर भारत (पंजाब,हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली व जम्मू-कश्मीर) के संगठनमंत्री श्री लीलाधर ने भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्ना साहिब मुरकुटे, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी और राष्ट्रीय महामंत्री प्रभाकर केलकर के दिशा निर्देशों पर पंजाब के वरिष्ठ किसान नेता सुखमिन्द्रपाल सिंह ग्रेवाल की मौजूदगी में श्रीनगर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन के दौरान श्रीनगर इकाई के पदाधिक्कारियों की घोषणा करते हुए राजिन्द्र सिंह को श्रीनगर इकाई का अध्यक्ष, हगगी अहमद नागो और गुरुपूर्ब सिंह को उपाध्यक्ष, हरबिन्द्र सिंह को महासचिव, सैलेन्द्र सिंह और कंवल सिंह को संयुक्त सचिव, परमजीत सिंह को कोषाध्यक्ष और अब राशिद लोन, धर्मपाल सिंह, सुखजिन्द्र सिंह, पोपिन्द्र सिंह, नसीर अहद मीर,मो. अखून, प्रदीप सिंह, बिलाल अहद खान को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त करके निष्काम भाव से देश,समाज व किसान हितों की रक्षा करने की शपथ दिलाई। 

श्री लीलाधर जी ने उपस्थित जनसमूह व भारतीय किसान संघ की श्रीनगर इकाई के नवनियुक्त पदाधिक्कारियों को संगठन की नितियों कार्यशैली से अवगत करवाते हुए बताया कि भारतीय किसान संघ संगठनात्मक, रचनात्मक व संघर्षात्मक विधि से कार्य करने में विश्वास रखता है। किसान हितों की रक्षा के लिए किए जाने वाले कार्यो पर चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि संगठन के उद्देश्य किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर खेत का बीमा योजना को लागू करवाना, कृषि भूमि को किसी और कार्य में तबदील न करना, किसानों को उचित लाभकारी मूल्य दिलवाना, जैविक खेती की व्यवस्था, जेएमपी बीजों के इस्तेमाल पर पांबदी लगवाना और राष्ट्रहित को किसान हितों से उपर रखना व अन्य मामले भी शामिल है। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे।