5 Dariya News

सच्चे समाजवादी थे महाराजा अग्रसेन : गोबिंद कांडा

गोबिंद कांडा, विधायक मक्खन लाल सिंगला, पदम जैन सहित सैंकड़ों लोगों ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

5 Dariya News

सिरसा 13-Oct-2015

महाराजा अग्रसेन त्याग, करुणा, अहिंसा, शांति और समृद्धि के प्रतिक व सच्चे समाजवादी थे। यह बात श्री अग्रवाल सभा के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने मंगलवार को महाराजा अग्रसेन पार्क में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अग्रसेन जी ने बचपन से ही शास्त्र, अस्त्र, शस्त्र, राजनीति, अर्थनीति आदि का ज्ञान प्राप्त कर लिया था। वह सभी विधाओं में पारंगत थे। महाराजा अग्रसेन जयंति के अवसर पर श्री युवा अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का गोबिंद कांडा और विधायक मक्खन लाल सिंगला ने शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर विधायक मक्खन लाल सिंगला ने अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन धार्मिक प्रवृत्ति के थे। धर्म में उनकी गहरी रुचि थी, इसलिए उन्होंने लक्ष्मी जी की अराधना की और कठोर तपस्या की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बढ़कर कोई अन्य पुण्य कार्य नहीं है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल सभा के प्रधान अनिल सर्राफ ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि देश की उन्नति और प्रगति में अग्रवाल समाज का अहम योगदान है। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन पदम चंद जैन ने कहा कि अग्रवाल समाज में पंजाब केसरी लाल लाजपत राय जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी और सर गंगा राम, भारत रत्न डा. भगवान दास, सर शादी लाल, हनुमान प्रसाद पोद्दार, डा. राम मनोहर लोहिया जैसे क्रांतिकारियों ने जन्म लिया। उन्होंने कहा कि आज दान देने में अग्रवाल समाज देश में अग्रणी है। 

इस अवसर पर एडवोकेट भागीरथ गुप्ता, कुंजबिहारी सर्राफ, कुलवंत राय जिंदल एडवोकेट, भूपेश गोयल, डॉ. पी.दयाल, बद्री प्रसाद गुप्ता, डॉ. पंकज गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, अनुप गर्ग, प्रमोद मित्तल, प्रदीप गुप्ता, अंजनी कनोडिया, तरसेम गोयल, मा. रोशन लाल, कृष्ण सिंगला, नवदीश गर्ग, नरेंद्र सर्राफ, एडवोकेट अशोक गोयल, सुरेंद्र लोहिया, दलिप जैन, बिशम्बर दास गोयल, अश्विनी अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।