5 Dariya News

शहरीयों को एक छत्त के नीचे सेवाएं देने का सपना हुआ साकार-अनिल जोशी

स्थानीय निकाय विभाग का म्युनिसिपल भवन सम्पूर्ण बनकर हुआ तैयार ,38 करोड़ की लागत से सैक्टर 35 में बनाया भवन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 07-Oct-2015

स्थानीय निकाय विभाग, पंजाब द्वारा सैक्टर 35 में बनाया जा रहा म्युनिसिपल भवन अब सम्पूर्ण बनकर तैयार हो गया है। 38 करोड़ रूपए की लागत से बनाए जा रहे इस भवन में निर्माण और अन्य सम्पूर्ण कार्य पूरा हो गया है और अब केवल बिजली पानी आदि के कुनैक्षन लेने रहते हैं। इस भवन का बहुत शीघ्र उद्घाटन करके स्थानीय निकाय विभाग के समस्त विंगों को इसमें तबदील किया जाएगा जिससे राज्य के शहरीयों को एक छत्त तले नागरिक सेवाएं देने का सपना पूरा होगा।स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री श्री अनिल जोशी ने आज यहां जारी प्रैस ब्यान द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि म्युनिसिपल भवन की आलीशान इमारत अब सम्पूर्ण तैयार हो गई है और शीघ्र ही इसमें विभाग की सभी ब्रांचें निर्देशालय, पी एम आई डी सी, टाऊन प्लानिंग, सूडा के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त निदेशक, सचिव, मुख्य संसदीय सचिव एवं स्वयं उनका कार्यालय होगा। 

उन्होंने बताया कि पूरा भवन वातानुकूल होगा और विभाग के ई-गर्वेंनेंस प्रोजेैक्ट को सफलता से लागू करने के लिए पूरा भवन वाईफाई सुविधा से जुड़ा होगा। उन्होंने बताया कि भवन में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए 350 सीटों वाला ऑडिटोरियम भी होगा।अनिल जोशी ने बताया कि भवन के अस्तित्व में आने के साथ राज्य के समस्त शहरीयों के साथ नगर निगमों, काऊंसिलों, पंचायतों और नगर सुधार ट्रस्टों के अधिकारियों तथा चुने हुए प्रतिनिधियों के कार्य एक जगह होंगे जिससे विभाग की कार्यकुशलता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस भवन के बनने से अब शहरीयों को एक छत्त के तले समस्त सेवाएं देने का सपना पूरा हो गया लगता है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए विभाग के कामकाज में तेजी और आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए म्युनिसिपल भवन बनाया जा रहा है।