5 Dariya News

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का स्वागत

5 Dariya News

नई दिल्ली 05-Oct-2015

तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का यहां सोमवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत से पूर्व मार्केल से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा। उन्होंने जर्मन भाषा में सुप्रभात के लिए 'गुटेन मॉर्गन' के साथ शुरुआत की। स्वरूप ने लिखा, "गुटेन मॉर्गन! दिल्ली में चांसलर एंजेला मर्केल का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।"

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "गर्मजोशी के साथ एक निजी मुलाकात। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत से पहले चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की और उनका स्वागत किया।"स्वरूप ने लिखा, "बर्लिन और नई दिल्ली करीब आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चांसलर मर्केल का हैदराबाद हाउस में अभिवादन किया।"प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू होने से पूर्व मर्केल का राजकीय अतिथि गृह 'हैदराबाद हाउस' में स्वागत किया।वार्ता के दौरान व्यापार, सुरक्षा और भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते पर चर्चा होने और कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।