5 Dariya News

चंडीगढ़ पॉलीटेकनिक कॉलेज घड़ूंआं में 'तकनीकी शिक्षा संचार विषय पर पाँच दिव्सीय फेकल्टी ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित

5 Dariya News

घड़ूंआं 04-Oct-2015

नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर ट्रेनिंग एंड रिर्सच चंडीगढ़ द्वारा चंडीगढ़ पॉलीटेकनिक कॉलेज घड़ूंआं में स्थापित किये अपने विशेष नोडल सैंटर के अंतर्गत 'तकनीकी शिक्षा संचार का महत्वÓ विषय पर पाँच दिव्सीय फेकल्टी ट्रेनिंग प्रोग्राम लगाया गया। आई. सी. टी. पर आधारित इस विलक्षण ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए एन्न.आई.टी.टी.आर. द्वारा चंडीगढ़ पॉलीटेकनिक कॉलेज घड़ूंआं और इसके पास के बहु -तकनीकी कॉलेजों के 26 अध्यापकों को प्रभावशाली संचार की प्रक्रिया और युक्तियों के बारे में उच्च स्तरीय व्यावहारिक ट्रेनिंग प्रदान की गई। इस के अंतर्गत प्रो. पी. के. सिंगला द्वारा रिपोर्ट राइटिंग और अलग-अलग संचार युक्तियों के बारे में, डॉ.अर्चना आर सिंह द्वारा उच्चारण के साथ जुड़े विभिन्न पहलूयों के बारे में, मिस मंजुला, मीरा आनंद और कोनिका मेहता जैसे प्रसिद्ध माहिरों द्वारा सामुहिक विचार चर्चा आदि अलग-अलग विषयों पर अध्यापकों को अहम ट्रेनिंग प्रदान की गई। चंडीगढ़ पॉलीटेकनिक कॉलेज घड़ूंआं के प्रिंसिपल इंज. गुरमीत सवाग ने इस मौके बताया कि इस अध्यापक ट्रेनिंग प्रोग्राम का मु2य मंतव्य तकनीकी शिक्षा संस्थायों के अध्यापकों की प्रभावशाली संचार की दिक्कतों को दूर करना करना है, जिससे वह बदलते व्यावहारिक माहौल में नौजवान विद्यार्थियों को नवीनतम संचार युक्तियों में परिपक्व बनाने के लिए अगुआ रोल अदा कर सकें। 

प्रिंसिपल गुरमीत सवाग ने बताया कि चंडीगढ़ पॉलीटेकनिक कॉलेज घड़ूंओं द्वारा विद्यार्थियों को जहाँ उच्च कोटी की मानक शैक्षिक सहूलतें मुहैया करवाई जा रही हैं वहाँ ही अध्यापकों को भी समय के मुताबिक तकनीकी स्क्किल प्रदान करने के लिए लगातार ऐसे प्रशिक्षण प्रोगरामों का आयोजन किया जा रहा है। उनहोने बताया कि पिछले दिनों भी एन्न.आई.टी.टी.आर. के इंटरप्रीन्योरशिप डिवैल्लपमैंट और औद्योगिक सैल्ल के सहयोग के साथ ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। श्री सवाग ने बताया कि उच्च कोटि कीशिक्षा के साथ-साथ डिप्लोमा इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की प्लेसमेंट को यकीनी बनाने के लिए कॉलेज द्वारा टेक महेन्दरा, वॉलवो ऑइशर, ऐल्ल एंड टी कन्नस्ट्रकशन, बजाज मोटरज़, स्वराज मोटरज़, ऐस्सल और ट्राइडेंट जैसी 60 से अधिक चोटी की मल्टीनेशनल कंपनियों को कॉलेज में कैंपस पलसमैंट के लिए बुलाया जा रहा है। उनहोने बताया कि टेक महेन्दरा और वॉलवो ऑइशर जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ हुए अहम समझौतों के अंतर्गत इंडस्ट्री माहिरों द्वारा न केवल डिप्लोमा विद्यार्थियों उनकी पढ़ाई के दौरान प्लेसमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है बल्कि उक्त कंपनियों में नौकरी भी यकीनी बनाई जा रही है। श्री सवाग ने बताया कि मानक विद्या और तजुर्बेकार अध्यापकों की वजह से ही हमारे डिप्लोमा इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने 6 लाख तक के रिकार्ड तनख़्वाह पैकेज की पेशकश प्राप्त करके प्लेसमेंट इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।