5 Dariya News

केंद्र दे रहा कट्टरपंथ को बढ़ावा : प्रकाश करात

5 Dariya News

बांदा 03-Oct-2015

मार्क्‍सवादी कम्युनिष्ट पार्टी (माकपा) के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार देश में कट्टरपंथी ताकतों को बढ़ावा दे रही है, ये ताकतें समाज में गोहत्या का झूठा प्रचार कर मुस्लिमों को निशाना बना रही हैं। करात ने बांदा जिले के बड़ोखर खुर्द गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "केंद्र सरकार की शह पर देश में कट्टरपंथी ताकतों को बढ़वा दिया जा रहा है और ये ताकतें समाज में गोहत्या का झूठा प्रचार कर मुस्लिमों को निशाना बनी रही हैं। दादरी में अखलाक की मौत इसी का नतीजा है।" 

उन्होंने आरोप लगाया कि "विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हनुमान सेना, दुर्गावाहिनी जैसे हिंदूवादी संगठन केंद्र सरकार की शह पर काम कर रहे हैं।"

करात ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर तंज कसते हुए कहा कि "बेहिसाब विदेश यात्राओं से देश में विदेशी पूंजी आने वाली नहीं है, देश की अंदरूनी प्रगति के लिए काम होना चाहिए।" कालेधन के मसले पर भाजपा और केंद्र सरकार को घेरते हुए माकपा नेता ने कहा कि करोड़ों रुपये के इस मामले को उजागर करने में हीलाहवाली की जा रही है।

बिहार विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, "भाजपा वहां युवाओं को लैपटॉप व स्कूटी का लालच देकर सत्ता पर कब्जा करना चाहती है, जबकि बिहार में बुनियादी समस्याएं जैसे कृषि, औद्योगीकरण, बेरोजगारी, पलायन और कानून व्यवस्था सुधारने पर ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन भाजपा को इन सबसे कोई सरोकार नहीं है, वह भावनाओं को भड़काकर और लोगों को बहकाकर वोट बटोरना चाहती है।"