5 Dariya News

केन्द्र सरकार समग्र विकास की ओर बढ़ रही है: नजमा हेपतुल्ला

5 Dariya News

कोलकाता 01-Oct-2015

केंद्र सरकार समग्र विकास के लक्ष्‍य को अर्जित करने के लिए प्रगति पथ पर अग्रसर है। प्रधानमंत्री की मुद्रा (सूक्ष्‍म इकाई विकास और पुनर्वित्‍त एजेंसी लिमिटेड) योजना का कोलकाता में शुभारंभ करने के अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्‍ला ने कहा कि राष्‍ट्र ने 16 महीने पहले कार्यभार संभालने वाली वर्तमान सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और सकारात्‍मक पहल के लाभ पहले ही उठाने शुरू कर दिए हैं। डॉ. हेपतुल्‍ला ने यह आशा व्‍यक्‍त की मुद्रा योजना देश में गैर-कृषि क्षेत्र व्‍यापार उपक्रमों को निचले स्‍तर तक पूंजी उपलब्‍ध कराकर विकास की गति प्रदान करेगी। उन्‍होंने यह उम्‍मीद जाहिर की कि देश में लगभग 5.77 करोड़ छोटी बिजनेस इकाइयां हैं जो मुद्रा योजना के द्वारा पर्याप्‍त सहायता और मार्गदर्शन से महत्‍वपूर्ण प्रगति करेंगी। उन्‍होंने यह विश्‍वास व्‍यक्‍त किया की इन इकाइयों से लगभग 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। यह योजना समाज के सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के विकास में योगदान देगी क्‍योंकि अधिकांश छोटी व्‍यापार इकाइयां यही लोग चला रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि यह योजना सबका साथ सबका विकास विज़न की ओर सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्‍वपूर्ण कदम साबित होगा।