5 Dariya News

लालू और नीतीश का राजनीतिक चरित्र दलित विरोधी : रामकृपाल

5 Dariya News

पटना 30-Sep-2015

केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने यहां बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक चरित्र ही पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित और महादलित विरोधी है। रामकृपाल ने यहां पत्रकारों से कहा कि नीतीश और लालू आरक्षण के मुद्दे पर लोगों को बरगला रहे हैं। भाजपा कभी आरक्षण समाप्त करने के पक्ष में न थी और न है। उन्होंने कहा, "आरक्षण विरोधी कांग्रेस की गोद में बैठ कर लालू-नीतीश बिना सिर-पैर के विधवा विलाप कर रहे हैं। झूठा राग अलाप कर बिहार की जनता को ठगना चाहते हैं। 

कांग्रेस से लालू-नीतीश को पूछना चाहिए कि उसने आज तक किसी पिछड़े वर्ग से आने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनाया?"उन्होंने कहा कि पिछड़ों को यह सम्मान केवल भाजपा ने ही दिया है। यही कारण है कि दोनों भाई (लालू व नीतीश) बेचैन हो गए हैं। यादव ने कहा कि जब-जब देश में पिछड़े वर्ग से प्रधानमंत्री बनने का मौका आया, लालू-नीतीश ने बारी-बारी से पिछड़ों के पीठ में खंजर भोंकने का काम किया। जब मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनने का मौका आया तब लालू प्रसाद ने उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया और जब नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की बात आई तब नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया था।उन्होंने कहा कि ये दोनों भाई सिर्फ सत्ता पाने के लिए मंडल का इस्तेमाल करते हैं परंतु अब बिहार की जनता दोनों को पहचान गई है।