5 Dariya News

मेगा ऋण मेले में 3200 लोगों को लोन दिया, विधायक गुप्ता और लतिका शर्मा ने किया शुभारंभ

5 Dariya News (सुखविंदर सिंह)

पंचकूला 29-Sep-2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर जरूरतमंद को स्वरोजगार के लिए आसान ऋण उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पंचकूला के सेक्टर 7 के सामुदायिक केंद्र में मेगा ऋण मेले का आयोजन किया गया। कालका की विधायक लतिका शर्मा, पंचकूला के विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने एक ट्रैक्टर एवं दो ऑटो रिक्शा चालकों को लोन के चैक लेकर मेगा ऋण मेले का शुभारंभ किया। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ट के मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा राजू ने बताया कि जिले के सभी 37 बैंकों की 211 शाखाओं को 25-25 ऋण केस पास करने का लक्ष्य दिया गया था। जिसके तहत अब तक 3200 लोगों को ऋण उपलब्ध करवाया जा चुका है।राजकुमार शर्मा ने बताया कि ऋण शिशु, किशोर व तरूण तीन श्रेणिणों में दिया जा रहा है, जिसमें शिशु ऋण 50 हजार रुपए तक, किशोर ऋण 50 हजार से 5 लाख रुपए तक तथा तरूण ऋण 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन लोगों को मुहैया होगा। राजकुमार शर्मा ने बताया कि इन ऋणों के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी तथा केंद्र सरकार की मुद्रा योजना ही इसकी गारंटर होगी। इससे छोटे दुकानदार, रिक्शा चालक, रेहड़ी-फड़ी व टैक्सी इत्यादि के लिए यह ऋण मिल रहा है। जा सकेगा। इन ऋणों की ब्याज दरें 11 प्रतिशत है।

इस अवसर पर विधायक ज्ञान चंद गुप्ता एवं विधायिका लतिका शर्मा ने बताया कि बताया कि भाजपा के चुनावी घोषण पत्र के अनुरूप हर गरीब को रोजगार उपलब्ध कराने की कड़ी में यह कम पढ़े-लिखे व गरीब व्यक्तियों के लिए वित्तीय मदद मुहैया करवाना है। 2 अक्टूबर तक पूरे देश में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण मेले लगाए जाएंगे। ऋण मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपनी आजीविका के साधन जुटा सकें। इस अवसर पर एडीसी हेमा शर्मा, एसडीएम ममता शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, भाजपा पंचकूला के वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, भाजपा पंचकूला के जिला महामंत्री अजय शर्मा, सीबी गोयल, दीपक शर्मा, मोदी आर्मी के जिला प्रधान आशुतोष वर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार शर्मा जय कौशिक, सीमा भारद्वाज भी मौजूद थीं।