5 Dariya News

1929 में मुबारकपुर में जिस हवालात में भगत सिंह रुके उसको हुसैनीवाला व खटखडकल्लां की तरह विकसित करे केंद्र सरकार-वीरेश शांडिल्य

मुबारकपुर हवालात का नाम भगत सिंह हवालात रखा जाए , मुबारकपुर में तुरंत बनाये पंजाब सरकार भगत सिंह प्रवेश द्वार

5 Dariya News

डेराबस्सी/लालडू/मुबारकपुर 27-Sep-2015

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भगत सिंह के जन्मदिन की पूर्वसांध्य एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की आज उन्होंने डेराबस्सी के मुबारकपुर जिला मोहाली में एस.पी ऑफिस में स्थित उस हवालात का दौरा किया जहा भगत सिंह को साल 1930  में शिमला कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते हुए एक दिन के लिए मुबारिकपुर की हवालात में रखा गया था। उस समय घग्गर नदी पर पुल नहीं था और किश्तियों की मदद से नदी पार की जाती थी। शाम ढल जाने की वजह से अंग्रेजों को अगले दिन का इंतजार करना पड़ा। अंग्रेज पुलिस ने मुबारिकपुर विश्राम गृह में वह रात गुजारी, जबकि भगत सिंह को रातभर हवालात में रखा गया था l उन्होंने कहा इस हवालात जिसमे शहीद-ए-आजम भगत सिंह एक रात रुके उस हवालात की सबसे पहले सुध डेराबस्सी के विधायक एन.के शर्मा ने ली और उसके बाद उस हवालात के सम्मान को बढावा देने में डेराबस्सी के एस.पी अनिल कुमार की अहम भूमिका रही l 

वीरेश शांडिल्य ने कहा वैसे तो इस हवालात को हेरिटेज बनाने की घोषणा विधायक एन.के शर्मा ने कर दी जो कदम शहीदों की सोच पर समर्पित है उन्होंने कहा की एन.के शर्मे के इस एतिहासिक कदम पर उन्हें व डेराबस्सी को भगत सिंह अवार्ड से नवाजेगा उन्होंने कहा पंजाब के सीएम प्रकश सिंह बादल व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मोहाली के वाईपीएस चौक को कश्मीर में आतंकवादियों को मौत के घाट उतारते हुए वीरगति को प्राप्त हुए लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रमजीत सिंह का चौक बनाकर यह साबित कर दिया की वह शहीदों का सम्मान करते है और उसी सोच पर डेराबस्सी के विधायक व मुख्या संसदीय सचिव एन.के शर्मा काम कर रहे है l एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह के जम्न्म्दीन की पूर्वसंध्या पार उन्हें हवालात में जाकर यद् किया नमन किया व हवालात का मुआयना किया वही उन्होंने देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर समय माँगा की फ्रंट चाहता है की राजनाथ सिंह डेराबासी में स्थित मुबारकपुर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की उस हवालात का दौरा करें जहा वह एक रात रुके l 

उन्होंने पत्रकारों को बताया भगत सिंह को एसेम्बली में बम गिराने के आरोप में दिल्ली से शिमला लेकर जा रहे थे एक रत पहले अंग्रेज पुलिस ने इस हवालात में बंद किया देश की जनता के लिए यह हवालात एक हेरिटेज से कम नहीं और इसका निर्माण केंद्र सरकार को हुसैनीवाला व खटखड़कल्ला की तर्ज पर करना चाहिए और इसकी सड़क को एक्सप्रेस हाईवे का रूप देना चाहिए आसपास का सब निर्माण केंद्र सरकार अपने खर्च पर करे क्योंकि उन्हंन दिल्ली से लाया गया था वैसे तो पंजाब सरकार गंभीर है लेकिन इससे देश में मोदी सरकार का सम्मान और बढेगा l उन्होंने कहा की फ्रंट डेराबस्सी के विधायक एन.के शर्मा के साथ इसके निर्माण के लिए हर तरह के सहयोग के लिए तैयार रहेगी साथ ही उन्होंने कहा मुबारकपुर में तुरंत भगत सिंह प्रवेश द्वार रखा जाए l इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,केसर सिंह,जसमीत जस्सी,संजीव विक्टर,महिंद्र धीमान,सुरेश शर्मा,मनीष पासी,रमेश अरोड़ा,बिट्टू जट्ट आदि मौजूद थे l