5 Dariya News

सांसद आदर्श गांव देंगे दूसरों को प्रेरणा : बीरेंद्र सिंह

5 Dariya News

भोपाल 24-Sep-2015

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने कहा है कि सांसद आदर्श ग्राम योजना में करीब 800 गांव के विकसित होने पर अन्य गांव को भी प्रेरणा मिलेगी और इससे ग्रामीण विकास की प्रगति की रफ्तार अपेक्षा अनुरूप और तेज होगी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सांसद आदर्श ग्राम योजना पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन करते हुए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सिंह ने कहा कि गांव के विकास के बाद उसको बनाए रखना भी चुनौतीपूर्ण है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए बजट में पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है। विकास कार्यो में सरकारी धन के साथ जब ग्राम पंचायत का भी पैसा लगेगा तो इससे गांव के लोगों में जिम्मेदारी की भावना बढ़ने के साथ-साथ जागरूकता भी बढ़ेगी। समापन में उत्तर प्रदेश के सांसद जगदम्बिका पाल ने मध्यप्रदेश की 20 प्रतिशत से अधिक कृषि विकास दर बने रहने पर प्रशंसा की। 

उन्होंने ऐसी कार्यशाला उत्तर प्रदेश में भी किए जाने का आग्रह किया।बांदा-चित्रकूट के सांसद भैरवप्रसाद मिश्रा ने कहा कि विकास कार्यो में जो एनजीओ कार्य कर रहे हैं, यदि वे उनके संसदीय क्षेत्र के ग्रामों से जुड़ते हैं तो उन्हें हरसंभव सहायता दी जाएगी। रीवा के सांसद जनार्दन मिश्र ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले गांव का भ्रमण सांसदों को कराए जाने का सुझाव दिया।योजना के मध्य प्रदेश प्रभारी रघुवीर श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में 37 ग्राम का समग्र विकास योजना में किया जा रहा है। साथ ही प्रदेश के 55 हजार गांव में स्मार्ट विलेज और स्मार्ट ग्राम पंचायत का क्रियान्वयन किया जा रहा है।इस मौके पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत और प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद थे।