5 Dariya News

नरेंद्र मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री के साथ वार्ता की

5 Dariya News

डबलिन 23-Sep-2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तहत बुधवार को आयरलैंड पहुंचे, जहां उन्होंने आयरलैंड के प्रधानमंत्री एंडा केनी के साथ वार्ता की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, "एक ऐतिहासिक संबंध की फिर से शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रधानमंत्री एंडा केनी ने गोपनीय तौर पर बातचीत की।"उन्होंने लिखा, "आयलैंड की गवर्नमेंट बिल्डिंग में ताओईसीच (आयरलैंड के प्रधानमंत्री) ने प्रधान सेवक से मुलाकात की।"बीते 59 वर्षो के दौरान आयरलैंड का दौरा करने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।डबलिन हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य मंत्री लियो वरादकार ने मोदी की अगवानी की।स्वरूप ने ट्वीट किया, "स्वास्थ्य मंत्री लियो वरादकार व अन्य गणमान्य लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की।"मोदी यात्रा के दूसरे पड़ाव के तहत बुधवार शाम को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री 29 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे।