5 Dariya News

दक्षिण सूडान में 34 बच्चों की कुपोषण से मौत

5 Dariya News

संयुक्त राष्ट्र 22-Sep-2015

दक्षिण सूडान के बेंतियु शहर में सितंबर के प्रथम सप्ताह में कुपोषण से कम से कम 34 बच्चों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने संयुक्त राष्ट्र मानवीय कार्य समन्वयन कार्यालय (ओसीएचए) के हवाले से सोमवार को कहा, "जल एवं स्वच्छता संगठन कुपोषण और बाल मृत्यु दर से निपटने के लिए कदम उठा रहे हैं।"उन्होंने कहा, "ओसीएचए का कहना है कि दक्षिण सूडान में कुपोषण एक प्रमुख चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि ढाई लाख बच्चे गंभीर कुपोषण के शिकार हैं।"यूनिसेफ और विश्व खाद्य कार्यक्रम ने हाल ही में एक संयुक्त पोषण संवर्धन योजना शुरू की थी, जिससे 20 लाख से अधिक लोगों के इलाज और गंभीर कुपोषण में मदद मिलेगी। मदद पाने वालों में बच्चे, गर्भवती महिलाएं और नई माताएं शामिल होंगी।