5 Dariya News

आईडब्ल्यूपी के मिलांज 2015 उत्सव में नारी शक्ति की झलक

5 Dariya News

नई दिल्ली 12-Sep-2015

इंडियन वूमन पॉलिटेक्निक (आईडब्ल्यूपी) के 'मिलांज-द ब्लेंड ऑफ आर्ट 2015' उत्सव में नारी शक्ति की झलक देखने को मिली। इस वार्षिक उत्सव के तहत संस्थान की छात्राओं ने नाट्य, नृत्य, संगीत प्रस्तुतियां दी। रॉक शो और फैशन शो ने माहौल में चार चांद लगा दिए। छात्राओं द्वारा तैयार किए गए पारंपरिक, पश्चिमी और भारती-पश्चिमी शैली के परिधानों का संग्रह आकर्षण का केंद्र रहे। इन परिधानों में रंगों का अनूठे तरीके से इस्तेमाल किया गया था। इन परिधानों को न सिर्फ छात्रों ने डिजाइन किया है बल्कि फैब्रिक से लेकर स्केचिंग, एंब्रॉइडरी और फिनिशिंग भी स्वयं ही की है। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के रंजन चौधरी मौजूद थे। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस उपायुक्त ओ.पी. मिश्रा, सौंदर्य विशेषज्ञ सामंथा कोचर, मिस इंडिया 2014 सयाली भगत, बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी एवं मॉडल पूजा मिश्रा, मॉडल रकूलप्रीत, चारू, डिजाइनर प्रीति घई भी मौजूद थी। आईडब्ल्यूपी के प्रबंध निदेशक विशाल निझावन ने कार्यक्रम की मेजबानी की। आईडब्ल्यूपी के प्रबंध निदेशक विशाल निझावन ने आईएएनएस को बताया, "यह सिर्फ एक उत्सव नहीं है, इसके जरिए हमने महिला सशक्तीकरण के संदेश को प्रचारित करने का लक्ष्य रखा है। हमारा उद्देश्य हर आयु वर्ग और समुदाय की महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराना और उन्हें सशक्त बनाना है।"मॉडल एवं बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी पूजा मिश्रा ने कहा, "महिलाओं से जुड़े कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए वह हमेशा तैयार रहती हैं।"इस कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित होटल पिकाडली में किया गया।