5 Dariya News

सोहन सिंह ठंडल द्वारा मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के कामकाज का मूल्यांकन

पटियाला व मोहाली में नकारा पड़ी मशीनरी व अन्य अनावश्यक सामान का किया डिससपोज़ल

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-Sep-2015

मुद्रण एवं लेखन मंत्री सोहन सिंह ठंडल द्वारा आज यहां पंजाब सिविल सचिवालय में विभाग की कारगुज़ारी व कामकाज का मूल्याकन करने संबंधी बैठक की गई जिसमें विभाग के सचिव श्री किरपा शंकर सरोज और कंट्रोलर श्रीमती जसविंदर कौर सिधू के अतिरिक्त विभाग व कंट्रोलर दफतर के अन्य अधिकारी शामिल थे।बैठक उपरांत जारी प्रैस विज्ञप्ति में स.ठंडल ने बताया कि पटियाला में वर्ष 1993 की बाढ़ कारण सरकारी प्रैस में खराब हुए कागज व सामग्री आदि तथा प्रैस में पड़ी कंडम मशीनरी सहित लैटर प्रगैस विधि की मशीनरी, साजो-सामान व सिक्के आदि की डिसपोज़ल और मोहाली स्थित सरकारी प्रैस में नकारा करार की गई मशीनरी और सिक्के की डिसपोज़ल का कार्य मुकम्मल बकर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा टैंडर विधि तहत स्वीकृत की गई फर्म द्वारा दोनों सरकारी प्रैस से सभी संबंधित सामान उठा लिया गया।

उन्होंने कहा कि विभाग में पैंडिंग कार्यों संबंधी भी रिर्पोट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि जिन विभागों द्वारा छपी सामग्री प्रैस में काफी अर्से से उठाई नहीं जा रही उस सामग्री को तुरंत उठाने के लिए सरकारी स्तर व दूसरे विभागों से मामला टेक-अप किया जाए।स.ठंडल  ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की किताबें जिनकी छपाई बोर्ड द्वारा प्राइवेट प्रिंटरों से करवाई जाती है उन्हें विभाग की प्रैस में ही लगी मशीनरी पर उपलब्ध स्टाफ और आवश्यक स्टाफ आदि का प्रबंध करने संबंधी तथा किताबों की छपाई करने संबंधी प्रस्ताव तैयार किया जाए। स. ठंडल ने कहा कि विभाग की यह कोशिश रहेगी कि प्रैस में लगी मशीनरी से बेहतर और अधिक कार्य लेने के लिए अधिक से अधिक स्टाफ को समय के समान बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाए।