5 Dariya News

शौकत भट्ट का पॉलीग्राफ टेस्ट करने की एनआईए को इजाजत

5 Dariya News

नई दिल्ली 07-Sep-2015

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को शौकत अहमद भट्ट के लाई डिटेक्टर टेस्ट की इजाजत दे दी। शौकत ऊधमपुर आतंकवादी हमले में आरोपी है। एनआईए ने भट्ट के पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत मांगी थी। बंद कमरे में हुई सुनवाई में जिला जज अमरनाथ ने इसकी इजाजत दे दी।भट्ट का पॉलीग्राफी टेस्ट 8 सितंबर को सुबह 11 बजे लोधी रोड स्थित सीजीओ कांप्लेक्स में केंद्रीय फॉरेंसिक प्रयोगशाला में होगा। एनआई ने कहा कि कई मामलों में भट्ट के बयान विरोधाभासी हैं। इसकी वजह से जांच में दिक्कत आ रही है। मामले में बड़ी साजिश का खुलासा करने में ठोस संकेत हासिल करने के लिए आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट करना जरूरी है। 

भट्ट को एनआईए ने पहली सितंबर को गिरफ्तार किया था।एनआईए का कहना है कि भट्ट ही वह आदमी है जो हमले के आरोपी नावेद और तीन अन्य लोगों को सीमा से पुलवामा स्थित छिपने के ठिकाने तक लाया था।जांच एजेंसी ने बताया कि पूछताछ के दौरान नावेद ने भट्ट की भूमिका का खुलासा किया था।नावेद से पूछताछ में पता चला कि भट्ट लश्कर-ए- तैयबा द्वारा भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की व्यापक साजिश से पूरी तरह से जुड़ा हुआ था।एनआईए ने अपनी अर्जी में कहा कि पाकिस्तान और जम्मू एवं कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय लश्कर के लोगों द्वारा रची जा रही साजिशों की जानकारी भट्ट के पास है। यह सब सुनने के बाद जिला जज ने कहा, "मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि भट्ट का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाना चाहिए।" 5 अगस्त को ऊधमपुर में नरसू नाला इलाके में नावेद और एक अन्य आतंकवादी ने सीमा सुरक्षा बल की बस पर हमला कर दो जवानों को शहीद कर दिया था और 11 को घायल कर दिया था। जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया था। नावेद भागकर पास के एक गांव में घुस गया था जहां गांववालों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।