5 Dariya News

204 युनिट रक्तदान किया गया जिनमें 25 महिलायें शामिल

5 Dariya News

ज़ीरकपुर 06-Sep-2015

सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सन्त निरंकारी सत्संग भवन ज़ीरकपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया इस रक्तदान शिविर में 204 युनिट रक्तदान किया गया जिनमें 25 महिलायें  शामिल थी।इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन आज पंजाब सरकार के मुय संसदीय सचिव श्री एन0 के0 शर्मा जी नें किया उन्होने उद्घाटन करते कहा कि  निस्वार्थ भाव व स्वैच्छा से रक्तदान करके निरंकारी मिशन द्वारा मानव को मानव से जोडऩे का प्रयत्न कर रहा है । रक्तदान केवल वही इन्सान कर सकता है जिसके मन में दूसरों के प्रति दया, करूणा और मानवता का झरना बहता हो। श्री शर्मा ने आगे कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा समय-समय पर स्थान-स्थान पर लगाए जाने वाले रक्त दान शिविरों के लिए शुभ कामनाऐं दी और उनकी सराहना की तथा सभी रक्तदाताओं के लिए प्रार्थना की कि परमात्मा आपको व आपके परिवार के सदस्यों को स्वस्थ व सुखी जीवन प्रदान करें ।

इस अवसर पर यहां के जोनल इंचार्ज डॉ बी0एस0 चीमा ने मुय संसदीय सचिव श्री शर्मा जी का इस रक्तदान शिविर में पहुचने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सन्त निरंकारी मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष मानवता में प्यार बढ़ाने व जन जन को जोडऩे हेतु सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविरों की लड़ी लगाई जाती है । डा0 चीमा ने रक्तदाताओं और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त दान करने से इन्सान का खून इन्सान के काम आ रहा है । निरंकारी बाबा जी हमें रक्त दान करके मानवत व एकत्व का सन्देश दे रहे हैं उसे पूरा करने के लिए हमें जात-पात, रंग, भाषा आदि से उपर उठ कर रक्तदान करना चाहिए ।यहां के मुखी मास्टर जसवन्त सिंह जी ने निरंकारी बाबा जी के सन्देश को याद दिलाते हुए कहा कि रक्त नालियों में नहीं नाडिय़ों में बहना चाहिए। इस रक्तदान शिविर में जनरल अस्पताल सैक्टर 16 चण्डीगढ़ व जनरल अस्पताल मोहाली से 20 सदस्यों की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया ।