5 Dariya News

सर्वश्रेष्ठ माता पुरस्कार योजना के तहत दिए जाने वाले नकद पुरस्कारों की राशि में चार गुणा बढौतरी :कविता जैन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 02-Sep-2015

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सर्वश्रेष्ठ माता पुरस्कार योजना के तहत दिए जाने वाले नकद पुरस्कारों की राशि में चार गुणा बढौतरी करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने आज यहां बताया कि इस योजना के तहत, जिसमें राज्य योजना समेकित बाल विकास सेवाएं भी शामिल है, माताओं को अपने बच्चों विशेष तौर पर लड़कियों व उनके पौषण स्तर में बढ़ोतरी के लिए तथा उनकी सही देखभाल करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए नकद पुरस्कार दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य बच्चों का श्रेष्ठ शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक विकास करना है।

उन्होंने बताया कि सर्कल स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिए 500 रुपये की राशि को बढ़ाकर 2000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 300 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये और तृतीय पुरस्कार में राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये की गई है। इसी प्रकार, ब्लाक स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिए 1000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 4000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 750 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये और तृतीय पुरस्कार में राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये की गई है।श्रीमती जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 54.33 लाख रुपये की राशि के अतिरिक्त फण्ड की भी मंजूरी प्रदान की है, जिसमें 40.64 लाख रुपये सर्कल स्तर पर और 13.69 लाख रुपये ब्लाक स्तर पर प्रदान की जाएगी। वर्ष 2015-16 के लिए राज्य के बजट में इस योजना के लिए 27.35 लाख रुपये का आबंटन किया गया है।