5 Dariya News

प्रो.रामबिलास शर्मा ने स्वच्छता और हम तथा स्लोगन वल्लरी दो पुस्तकों का विमोचन किया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 01-Sep-2015

हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने आज पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डा.जयभगवान शर्मा द्वारा लिखित स्वच्छता और हम तथा स्लोगन वल्लरी दो पुस्तकों का विमोचन किया। विमोचन करने उपरांत शिक्षा मंत्री प्रो.शर्मा ने कहा कि स्वच्छता और हम पुस्तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत व हरियाणा सरकार के स्वच्छ हरियाणा अभियान को सफल बनाने में कारगर सिद्ध होगी। इसके अध्ययन से पाठक स्वच्छता के नए तौर तरीकों व जानकारी प्राप्त कर इन्हें इस अभियान में अपना सकते हैं। इसी प्रकार दूसरी पुस्तक स्लोगन वल्लरी भी पर्यावरण, ऊर्जा संरक्षण, कन्या भ्रण्ा हत्या व अन्य सामाजिक मुद्दों पर केंद्रीत है। शिक्षा मंत्री ने डा.जयभगवान शर्मा के लेखन कार्य की प्रशंसा की और आशा व्यक्ति की कि उनके अनुभव शिक्षा सुधार में सकारात्मक भूमिका अदा कर सकते हैं। 

पुस्तक के लेखक डा.जयभगवान शर्मा मूल रूप से रोहतक जिले के गांव समचाणा के रहने वाले हैं तथा उन्होंने संस्कृत व हिंदी में स्नातकोत्तर के साथ-साथ संस्कृत व्याकरण में पीएच.डी की है तथा हरियाणा शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए हैं।डा.शर्मा लंबे समय से लेखन कार्य से जुड़ रहे हैं और उनकी कई पुस्तकों व पत्रिकाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल चुका है। संपूर्ण साक्षरता के राष्ट्रीय मिशन में पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका पर उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान परिषद् की ओर से भी शिक्षा अध्ययन पद्धति नवाचार पद्धतियां एवं प्रयोग विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कृषि से जुड़े ड्रिप सिंचाई व वर्मीकंपोस्ट पर भी पुस्तकों का लेखन किया है।डा.शर्मा निरंतर आकाशवाणी रोहतक, दूरदर्शन व अन्य चैनलों में शिक्षा से जुड़े विभिन्न चर्चाओं में भाग लेते रहे हैं और महत्वपूर्ण जानकारियां सांझी करते हैं। इस अवसर पर बहादुरगढ़ से विधायक नरेश कौशिक, भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, नरेश कुमार सहित अन्य विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे।