5 Dariya News

सदभावना यात्रा पर निकले लद्दाख क्षेत्र का दल राज्यपाल मिला

5 Dariya News

चण्डीगढ 31-Aug-2015

हरियाणा व पंजाब के राज्यपाल और चण्डीगढ के प्रशासक प्रो कप्तान सिंह सोलंकी ने सेना के सहयोग से विभिन्न प्रदेशों की सदभावना यात्रा पर निकले लद्दाख क्षेत्र के एक दल का आज यहां राजभवन में पहुंचने पर स्वागत किया। राज्यपाल ने इस 26 सदस्यीय दल का परिचय लेते हुए उस क्षेत्र में हो रहे विकास, शिक्षा के स्तर, वहां के रीति-रिवाज आदि की जानकारी प्राप्त की।बातचीत के दौरान इस दल के सदस्यों ने बताया कि पहले उनके गांवों में स्कूल नहीं होते थे। इसलिए वे पढ-लिख नहीं सके लेकिन सब लोग हिन्दी बोल व समझ लेते हैं। अब गांवों में स्कूल खुल गए हैं और उनके सब बच्चे पढने जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र से बाहर आकर देश की प्रगति व विकास को देखकर उन्हें आश्चर्य हो रहा है। 

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि देश के दूरदराज के क्षेत्रों के नागरिकों को देश की गौरवमयी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत के अलावा वर्तमान समय की प्रगति व तरक्की की जानकारी देना अति आवश्यक है ताकि वे इस गौरवशाली देश का नागरिक होने पर गर्व महसूस करें। देश के ऐतिहासिक स्थलों आदि का भ्रमण यह जानकारी प्रदान करने में बहुत सहायक है। उन्होंने इस भ्रमण का आयोजन करने के लिए भारतीय सेना को बधाई दी और इस दल को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।इस दल का नेतृत्व कर रहे मराठा रेजीमेंट के कैप्टन मिथिलेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस दल में विभिन्न गांवों के 40 साल की आयु तक के वे नागरिक हैं जिन्होंने कभी अपने गांव से बाहर जाकर नहीं देखा। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त से शुरू हुई इस 12 दिवसीय यात्रा में यह दल द्रास होते हुए श्रीनगर व जम्मू से चण्डीगढ पहुंचा है। चण्डीगढ में एक सितम्बर तक यह दल रोज गार्डन, रॉक गार्डन, सुखना लेक, राजकीय संग्रहालय व आर्ट गैलरी के अलावा शॉपिंग माल व मार्किट का भी भ्रमण करेगा।इस अवसर पर राज्यपाल की सचिव नीलम पी0 कासनी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।