5 Dariya News

विदाई के समय नीतीश को याद आ रही है योजनाएं :रामकृपाल यादव

5 Dariya News

पटना 28-Aug-2015

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा निजी घोषणा पत्र जारी कर आगामी पांच वर्षो की योजनाओं की घोषणा करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने नीतीश पर जमकर राजनीतिक हमला बोला है। केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने नीतीश कुमार के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा, "10 वर्षो में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा को बर्बाद कर और गांव-गांव शराब की दुकान खुलवाकर अब सत्ता से हटने के समय उन्हें योजनाओं की याद आ रही है।"भाजपा नेता ने कहा कि अब जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से स्थाई विदाई का मन बना लिया है तब उन्हें दिल की बात याद आ रही है। 

यादव ने नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता की बजाए व्यक्तिगत योजना बनाने का क्या मतलब है? इधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीष आज जो वादे कर रहे हैं, वे पिछले 10 वर्षो में पूरा क्यों नहीं किया? प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के लिए विशेष पैकेज दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री को 'नर्वस' बताते हुए उन्होंने कहा, "नीतीष अब जितने 'विजन डॉक्यूमेंट' बना लें बिहार की जनता भ्रमित होने वाली नहीं है। बिहार की जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है।"उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने अगले पांच वर्ष के लिए घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें सात सूत्री योजनाओं को पेश किया गया है।