5 Dariya News

स्वतंत्रता संग्राम के तर्ज पर चलाना होगा नशे के सौदागरों से मुक्ति के लिए आंदोलन : शिववीर सिंह राजन

मोदी सरकार ने मिटाया देश के माथे पर लगा भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी का कलंक

5 Dariya News

लुधियाना 25-Aug-2015

सुन्दर नगर स्थित अग्रवाल भवन में रवि बतरा की तरफ से आयोजित समारोह में बतौर मुख्यतिथि पधारे भाजपा युवा मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष शिववीर सिंह राजन का स्वागत भाजपा युवा मोर्चा लुधियाना के अध्यक्ष हर्ष शर्मा  ने परम्परागत रिति रिवाजों के साथ किया। इस अवसर पर पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष संतोष कालड़ा, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अमित गोसाईं और जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक दविन्द्र गुप्ता व अन्य भी मौजूद थे। शिववीर सिंह राजन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की तरफ से जनहित में तैयार की गई योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने एक वर्ष के अल्प कार्यकाल में पिछले 60 वर्षों के कांग्रेस के कुशासन से विश्व भर में बिगड़ी देश की छवि को सुधार कर पड़ोसी देशों के साथ संबध सुधारने की तरफ कदम बढ़ाए। वहीं देश के माथे पर लगे भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी के कलंक को भी धोने का प्रयास किया है। 

पंजाब में फैले नशा रुपी आंतक को खत्म करने के लिए उन्होने कहा कि इस आंतक से छुटकारे के लिए जनता को स्वतंत्रता संग्राम की तर्ज पर सडक़ों पर उतर कर नशा बेचने वाले सफेद पोशो को बेनकाब करना पड़ेगा। उन्होने भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ से आहवान किया कि वह जनता के सहयोग लेकर गली मोहल्लों, स्कूल-कालेजों में युवा वर्ग की नशे की गर्त में धकेलने वालों की सूचियां तैयार कर उन्हें बेनकाब करें। जिला युवा मोर्चा के सचिव रवि बतरा ने भाजपा युवा मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष शिववीर सिंह को भरोसा दिलाया कि वे अपने साथियो सहित नशे के खिलाफ जमीनी स्तर पर अभियान चलाएगें । इस अवसर पर संतोष कालड़ा, अमित गोसाईं, हर्ष शर्मा, सुमित टंडन, रवि बतरा, अमित सांपला, रजत सूद, दीपक गोपाल, तरुण जैन, राजीव कालड़ा, दविन्द्र गुप्ता, अमरीक सिंह चौहान, जिंदर सिंह, मोनू सिंह, दीपक कुमार, सुभ अरोड़ा, नरेश जैन, बाल कृष्ण तिवारी, धर्मेंद्र, राजेश मगो, अन्नू सिंह, बौबी नागरा, हरप्रीत बिट्टू, नीतीन बतरा आदि मौजूद थे।