5 Dariya News

भारत, पाकिस्तान किसी तटस्थ देश में वार्ता करें : फारूक अब्दुल्ला

5 Dariya News (Rouf Pampori)

जम्मू 23-Aug-2015

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता किसी तीसरे तटस्थ देश में होनी चाहिए। फारूक ने संवाददाताओं से कहा, "मैं समझता हूं कि वे न इस देश (भारत) में बातचीत कर सकते हैं न पाकिस्तान में ही। आगे का रास्ता यह है कि दोनों देशों को किसी ऐसे तीसरे तटस्थ देश की तलाश करनी होगी जहां वे बात कर सकें। अन्यथा, मुझे नहीं लगता कि दोनों देशों के बीच का गतिरोध कभी टूट सकेगा।"

उन्होंने कहा कि सभी लोग उम्मीद कर रहे थे कि बातचीत से कुछ अच्छा नतीजा निकलेगा और सीमा पर गोलीबारी रुक जाएगी।पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को यह बात समझनी होगी कि आतंकवाद उसे किस तरह प्रभावित कर रहा है।उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान यह नहीं समझ पा रहा है कि आतंकवाद किस तरह उसी को जख्म दे रहा है। रोजाना वहां घटनाएं होती हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे जाते हैं। अगर वे खुद ही आतंकवाद को नहीं रोकना चाहते तो भारत इसमें कोई मदद नहीं कर सकता। "