5 Dariya News

श्रमिकों के वेतन बैंक खातों में 31 अक्तूबर से भेजने का फैसला

5 Dariya News

चंडीगढ 20-Aug-2015

पंजाब सरकार ने श्रमिकों के  वेतन को उनके बैंक खाते में चैक द्वारा भेजने का फैसला किया है जोकि 31-10-2015 से की जाएगी तथा सैक्षन 6 पेमैंट ऑफ वेजिज़ एक्ट, 1936 सैंट्ररल एक्ट 4, 1936 के अंतर्गत की जाएगी।इस बात की जानकारी आज यहां पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि श्री चुन्नी लाल भगत, श्रम मंत्री पंजाब की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें श्री विश्वजीत खन्ना प्रधान सचिव, श्रम और श्री एच एस नंदा श्रम आयुक्त पंजाब के अतिरिक्त विभिनन उद्योग एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस अवसर पर श्रम संबंधी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। मंत्री द्वारा श्रमिकों को भरोसा दिलाया गया कि सरकार द्वारा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा।